बीकानेर:बल्लभ गार्डन में पाल टूटने से जलभराव, मोटर पंप से स्तर कम, एक सप्ताह में बंधेगी पाल

बीकानेर:बल्लभ गार्डन में पाल टूटने से जलभराव, मोटर पंप से स्तर कम, एक सप्ताह में बंधेगी पाल

बीकानेर:बल्लभ गार्डन में पाल टूटने से जलभराव, मोटर पंप से स्तर कम, एक सप्ताह में बंधेगी पाल

बीकानेर। बल्लभ गार्डन क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के नजदीक गंदे पानी को रोकने के लिए बनाई हुई मिट्टी की पाल टूटने से आवासीय क्षेत्रों तक पहुंचे पानी का जमाव रविवार को भी रहा। पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से लगाए गए मोटर पंप से पानी का स्तर कुछ कम हुआ है। कई घरों तक पहुंचना अब सुलभ हो गया है। हालांकि अब भी कई मकान पानी से घिरे हुए है। वहीं निगम की ओर से पाल बांधने का कार्य चल रहा है। 

निगम की ओर से इसके लिए संसाधन भी लगाए गए है। शहर में गुरुवार रात को हुई बारिश के कारण बल्लभ गार्डन क्षेत्र में करीब 70 फीट तक मिट्टी से बनाई हुई पाल टूटी गई व गहरा गड्ढा बन गया। मिट्टी से पाल बांधने व बने गड्ढे को मिट्टी से भरने का काम चल रहा है। रविवार को 20 ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से पाल बांधने का कार्य चलता रहा। 

एक पॉकलेन मशीन, 3 जेसीबी भी इस कार्य में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार पानी का स्तर बढ़ने से पाल करीब 70 फीट तक टूट गई है। पानी के कारण गढ़ढा भी बना है, जिसे मिट्टी से भरा जा रहा है। पूरी तरह से पाल बंधने म एक सप्ताह का समय लग सकता है।

Bikaner: Waterlogging due to breaking of dam in Ballabh Garden, level reduced due to motor pump, dam will be tied in a week

Bikaner. Water logging reached residential areas due to breaking of the earthen dam built to stop dirty water near the railway over bridge in Ballabh Garden area on Sunday as well. The water level has reduced a bit due to the motor pump installed by the Municipal Corporation for draining out the water. It has now become easy to reach many houses. However, many houses are still surrounded by water. At the same time, the work of tying the dam is going on by the corporation.

Resources have also been deployed by the corporation for this. Due to the rain in the city on Thursday night, the dam made of about 70 feet in the Ballabh Garden area broke and a deep pit was formed. The work of tying the dam with soil and filling the pit with soil is going on. On Sunday, the work of tying the dam continued with the help of 20 tractor trolleys.

One Poclain machine, 3 JCBs are also engaged in this work. According to the information, due to the rising water level, the dam has broken up to about 70 feet. A pit has also formed due to the water, which is being filled with soil. It may take a week to completely repair the dam.