महात्मा ज्योतिबा राव फुले साहब जयंती पर बीकानेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, रिकॉर्ड 827 यूनिट रक्तदान की गई
11 अप्रैल 2024 को महात्मा ज्योतिबा राव फुले साहब जयंती का अवसर पर डा अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन,ऑल इंडिया एससी एस एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन,डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी,बीकानेर व भारतीय जीवन बीमा निगम एससी एसटी बुद्धिस्ट कर्मचारी अधिकारी कल्याण संगठन, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रिकॉर्ड 827 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही सभी रक्तदाताओं को यात्तायात सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरित किया गया ।
अजाक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार पन्नू ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मंडल रेल प्रबंधक डा आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल रेल इंजीनियर श्री आदित्य लेघा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश मांझी,LIC एसडीएम श्री एम एन सोनी,एडिशनल प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा,गंगानगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर पीके बेरवाल,पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी,डॉ अशोक परमार ,डॉक्टर अशोक लुनिया ,डॉक्टर केदारनाथ ,डॉक्टर श्री गोपाल ,डॉक्टर अरुण भारती ,डॉक्टर अनिल चौहान ,डॉक्टर विजय ,सोनिया,जेलर शकुंतलाजी ,श्री पन्नालाल जी चंदन ने शिरकत की ।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर सीताराम मेहरिया व डॉक्टर कालूराम ,डॉक्टर रामकिशोर मेहरा ,मोहनलाल बुनकर ,लक्ष्मण मंडल ,अनिल कुमार ,सतीश नायक ,दीपक बाछल,मोहन जीनगर ,भूराराम, मेवा सिंह ,सुरेश कुमार ,डॉक्टर दिनेश गोठवाल ,सोनिया जी ,नीलम जी ,पिंकी जी ,किरण लता ,सुमन जनागल ,सुनीता हटीला ,डॉक्टर सुमित्रा ,शीला जनागल ,राजपाल अहलावत,सुंदरलाल पवार ,डॉ जे के सकरवाल, सोहन लाल जी गोयल ,सुंदरलाल जी ,जुगल हाटीला,और कार्यकर्ता जगदीश भद्रवाल,प्रकाश हटीला वीरेंद्र लुनू वअन्य विभागों से अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।अचानक लगी आग से सब कुछ नष्ट हो जाने के कारण भलुरी गांव के श्री भूराराम मेघवाल को अजाक बीकानेर द्वारा 51000 का आर्थिक संबल हेतु चेक दिया गया ।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार पन्नू ने सभी रक्तदाताओ व कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने के लिए आभार जताया ।