मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा परिवार ने शुरू की अस्थाई प्याऊ, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और एससी मोर्चा अध्यक्ष ने की शुरुआत
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा परिवार ने शुरू की अस्थाई प्याऊ, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और एससी मोर्चा अध्यक्ष ने की शुरुआत
बीकानेर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा प्रचंड गर्मी के मद्देनजर अस्पतालों, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई प्याऊ स्थापित किए जाने के निर्देशों के क्रम में रविवार को भाजपा परिवार द्वारा म्यूजियम चौराहे पर अस्थाई प्याऊ की शुरुआत की गई।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने इसका उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की किसी भी माध्यम से सेवा करना पुण्यदाई होता है। अस्थाई प्याऊ से इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की संवेदनशील नीतियों के कारण आज पार्टी के प्रति जन-जन का विश्वास बढ़ा है।
एससी मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर यह पहल किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान मुख्यमंत्री ने लगातार एक्टिव मोड पर रहे और बेहतर प्रबंधन किया।
इस दौरान अतिथियों ने राहगीरों को ठंडा जल पिलाया और सेवादारों का उत्साह वर्धन दिया। कार्यक्रम में पुनीत कुमार ढाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, किशन गोदारा, राहुल मिश्रा, बाबू सिंह राठौड़, चंद्रेश कुमार जीनगर, मांगी लाल मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
On the instructions of the Chief Minister, the BJP family started a temporary water stall, inaugurated by Union Minister Meghwal and SC Morcha President
Bikaner, in line with the instructions of Chief Minister Bhajan Lal Sharma to set up temporary water stalls at hospitals, bus stands and other public places in view of the scorching heat, a temporary water stall was started by the BJP family at Museum Square on Sunday.
Union Minister Arjun Ram Meghwal and BJP SC Morcha State President Kailash Meghwal inaugurated it.
Union Minister Meghwal said that serving a needy person through any means is virtuous. The temporary water stall will provide relief to the people passing through this area. He said that due to the sensitive policies of the BJP, the trust of the people towards the party has increased today.
The SC Morcha President said that it is commendable that this initiative was taken on the call of the Chief Minister. He said that during the scorching heat, the Chief Minister remained on active mode and did better management.
During this, the guests gave cold water to the passersby and encouraged the sevadars. Many workers including Puneet Kumar Dhal, Guman Singh Rajpurohit, Mahavir Charan, Kishan Godara, Rahul Mishra, Babu Singh Rathore, Chandresh Kumar Jinagar, Mangi Lal Meghwal were present in the program.