स्वर्गीय ओम आचार्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अर्जुनराम मेघवाल, सुमित गोदारा सहित भाजपा नेताओ ने ओम आचार्य के साथ बिताए पलों के अनुभव साझा किए।

स्वर्गीय ओम आचार्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अर्जुनराम मेघवाल, सुमित गोदारा सहित भाजपा नेताओ ने ओम आचार्य के साथ बिताए पलों के अनुभव साझा किए।

स्वर्गीय ओम आचार्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अर्जुनराम मेघवाल, सुमित गोदारा सहित भाजपा नेताओ ने ओम आचार्य के साथ बिताए पलों के अनुभव साझा किए।

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा आज वरिष्ठ भाजपा नेता संस्थापक सदस्य स्वर्गीय ओम आचार्य की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धांजलि सभा में संकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सर्व समाज के लोगो ने स्वर्गीय ओम आचार्य के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी स्मृतियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए उनके सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डाला और किस तरह राजस्थान और बीकानेर भाजपा में उन्हें भीष्म पितमाह कहा जाता है इस पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

सभी ने ओम  आचार्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ओम आचार्य जी साथ स्मृतियों को साझा करते हुए मेरे जीवन में ओम जी का विशेष सहयोग रहा है उनकी पाठशाला का में भी छात्र रहा हु समय समय पर में उनके शिक्षा लेता रहता था राजनीति के साथ कानून के भी ओम जी जानकर थे कानून मंत्री बनने के बाद कानून अनुभव का मुझे लाभ मिला था।

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा ओम जी आचार्य की देन है आज गांव गांव तक भारतीय जनता पार्टी को पहुंचाया आज 7 विधानसभा में से 6 विधानसभा हम जीत रहे है ये ओम जी की तपस्या की देन है।देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा ओम आचार्य भारतीय जनता पार्टी के रूप में सदेव हमारे बीच रहेंगे उनके व्यक्तिव और उनके विचार हमें अपने जीवन में उतरने की जरूरत है

आज ओम जी के मार्गदर्शन की वजह से अंतिम छोर तक भाजपा अपना परचम लहरा रही है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा 1980 से में ओम जी के साथ रहा हर चुनाव में उनकी दूरदर्शिता और उनके कार्यशैली से प्रभावित रहा हूं। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा ओम जी एक विराट व्यक्तित्व थे उनके द्वारा लगाए भाजपा के वृक्ष की छांव में आज हम सब एक परिवार की तरह रहते है ओम जी के विचारों और आदर्शों को हम अपने जीवन में लाए ये सच्ची श्रद्धांजलि है।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा युवा राजनेताओं के लिए कहा हम ओम जी के मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे। पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा ओम जी का हंसता मुस्कुराता चेहरा हमेशा मुझे कोर्ट में दिख जाता था आज वो हमारे बीच नहीं है

ये हम सबके लिए व्यक्तिगत क्षति है।आज की श्रद्धांजलि सभा में उपमहापौर राजेंद्र पंवार, लोकेश चतुर्वेदी, चंपालाल गैदर, भवानी शंकर आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, गोपाल गहलोत, मुमताज अली भाटी, शशि शर्मा, नारायण चोपड़ा, महावीर सिंह चारण, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, जितेंद्र रजवी, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, बाबूलाल गहलोत, कर्नल हेम सिंह, ओम सोनगरा, गोकुल जोशी, बनवारी शर्मा, सुरेश शर्मा, मीना आसोपा, संगीलाल गहलोत, सलीम जोइया, सुमन छाजेड़, भारती अरोड़ा, सुधा आचार्य, कौशल शर्मा, बंसीलाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, कुणाल कोचर, चंद्र मोहन जोशी, राजाराम सिगड़, संपत पारीक, सुशील शर्मा, सोहन चांवरिया, फारुख चौहान, मुकेश ओझा, कैलाश बापीऊ, भंवर पुरोहित, पाबूदान सिंह राठौड़, नरसिंह सेवग, ओम प्रकाश मीणा, दुष्यंत सिंह तंवर, पंकज अग्रवाल, राम कुमार व्यास, जसराज सिंवर, भंवर लाल जांगिड, अरुण जैन, दिनेश महात्मा, कमल आचार्य के साथ सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

Tribute meeting organized remembering late Om Acharya, BJP leaders including Arjun Ram Meghwal, Sumit Godara shared their experiences of the moments spent with Om Acharya

Today, Bharatiya Janata Party Bikaner organized a tribute meeting in the memory of senior BJP leader and founder member late Om Acharya. In this tribute meeting, hundreds of BJP workers along with people from all sections of society remembered the moments spent with late Om Acharya, shared their thoughts along with his memories, shed light on his public life and the speakers spoke on how he is called Bhishma Pitamah in Rajasthan and Bikaner BJP.

Everyone paid floral tributes to Om Acharya's picture and observed two minutes of silence. Union Minister Arjun Ram Meghwal shared memories with Om Acharya ji and said that Om ji has been a special support in my life. I have also been a student of his school. From time to time, I used to take education from him. Along with politics, Om ji was also knowledgeable about law. After becoming the Law Minister, I benefited from his legal experience.

Cabinet Minister Sumit Godara said that it is the gift of Omji Acharya that today he has taken the BJP to every village. Today we are winning 6 out of 7 assembly seats. This is the gift of Omji's penance. Rural District President Jalam Singh Bhati said that Om Acharya will always be among us in the form of Bharatiya Janata Party. We need to incorporate his personality and his thoughts in our lives.

Today, due to Omji's guidance, BJP is waving its flag till the last corner. State Executive Member Satyaprakash Acharya said that I have been with Omji since 1980. I have been impressed by his farsightedness and his work style in every election. MLA Siddhi Kumari said that Omji was a great personality. Today we all live like a family under the shade of the BJP tree planted by him. We have brought Omji's thoughts and ideals into our lives. This is a true tribute.

Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit said to the young politicians that we should pay true tribute to him by following the path of Omji. Former MLA Bihari Lal Vishnoi said that I always used to see Om Ji's smiling face in the court and today he is not among us.

This is a personal loss for all of us. Deputy Mayor Rajendra Panwar, Lokesh Chaturvedi, Champalal Gaidar, Bhavani Shankar Acharya, Guman Singh Rajpurohit, Gopal Gehlot, Mumtaz Ali Bhati, Shashi Sharma, Narayan Chopra, Mahavir Singh Charan, Mohan Surana, Shyam Sundar Chaudhary, Naresh Nayak, Hanuman Singh Chawda, Jitendra Rajvi, Anand Singh Bhati, Vijay Upadhyay, Deepak Pareek, Babulal Gehlot, Colonel Hem Singh, Om Sonagara, Gokul Joshi, Banwari Sharma, Suresh Sharma, Meena Asopa, Sangilal Gehlot, Salim Joiya, Suman Chhajed, Bharti Arora, Sudha Acharya, Kaushal Sharma, Bansilal Gehlot, Bhupendra Sharma, Kunal Kochar, Chandra Mohan Joshi, Rajaram Sigad, Sampat Pareek, Sushil Sharma, Sohan Chawriya, Farooq Chauhan, Mukesh Ojha, Kailash were present in today's condolence meeting. People from all communities were present along with Bapu, Bhanwar Purohit, Pabudan Singh Rathore, Narsingh Sevag, Om Prakash Meena, Dushyant Singh Tanwar, Pankaj Aggarwal, Ram Kumar Vyas, Jasraj Sinwar, Bhanwar Lal Jangid, Arun Jain, Dinesh Mahatma, Kamal Acharya.