हनुमानजी जन्मोत्सव पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में भंडारा व जागरण

 0
हनुमानजी जन्मोत्सव पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में भंडारा व जागरण
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हनुमानजी जन्मोत्सव पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में भंडारा व जागरण

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अप्रेल को संकटमोचन हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर छः भंडारा व जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष भीम सिंह सोलंकी ने बताया कि तेरहवें बर्ष भंडारा व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा सायं 7बजे से व जागरण रात्रि 8बजे से प्रारम्भ होगा।जागरण श्याम मोदी एवं पार्टी केसुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

पंजाब गंगानगर महादेव आर्ट गुपके नामचीन कलाकारो द्वारा शानदार झांकियां प्रस्तुत की जायेगी।इस अवसर पर श्री हनुमानजी की आदमकद प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जायेगी। श्री सोलंकी ने बताया कि हजारों की संख्या में मुक्ता प्रसाद, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती व राजीव नगर के भक्त गण हनुमान चालीसा पाठ करेंगे व मनोकामना पूर्ति हेतु अरदास करेंगे। दर्शन उपरांत भंडारा प्रसाद व भक्ति गीत व झांकियों का आनंद लेंगे।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य, रामभक्त मंडल सदस्य व आमजन व्यवस्था में योगदान देंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-



 ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Whatsapp Channel   https://whatsapp.com/channel/0029Va4cMAQ65yDGYqZyug1l

Bhandara and Jagran in Sankatmochan Hanuman Temple on the occasion of Hanumanji's birth anniversary.


On the occasion of Hanuman Janmotsav, Bhandara and Jagran will be organized on 23rd April at Sankatmochan Hanuman Temple Mukta Prasad Nagar Sector 6. Temple Committee President Bhim Singh Solanki said that Bhandara and Jagran are being organized for the thirteenth year. Bhandara will start from 7 pm and Jagran will start from 8 pm. Jagran Shyam Modi and famous singers of the party will perform.

Spectacular tableaux will be presented by renowned artists of Punjab Ganganagar Mahadev Art Group. On this occasion, the life-size statue of Shri Hanumanji will be specially decorated. Special decorations will be done in the temple premises. Shri Solanki told that thousands of devotees of Mukta Prasad, Rampura Basti, Bangla Nagar, Sarvodaya Basti and Rajiv Nagar will recite Hanuman Chalisa and offer prayers for the fulfillment of their wishes. After darshan, enjoy Bhandara Prasad, devotional songs and tableaus.
On this occasion, temple committee members, Rambhakta Mandal members and general public will contribute to the arrangements.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT