बीकानेर में गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की धोखाधड़ी, महिला आरोपी पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर में मणपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के साथ महिला ने नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
बीकानेर में गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की धोखाधड़ी, महिला आरोपी पर मुकदमा दर्ज
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की धोखाधड़ी, महिला आरोपी पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर (11 जून 2025, MyCityDilse)। बीकानेर में मणपुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के साथ नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आदर्श कॉलोनी स्थित फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर रमेश कुमार ने बिश्नोई बास जसरासर निवासी विमला बिश्नोई के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रमेश कुमार के अनुसार, अभियुक्त विमला बिश्नोई ने मणपुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन के नौ लाख रुपए प्राप्त किए, लेकिन गोल्ड बैंक में जमा नहीं करवाया। इस तरह से कंपनी को वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आरोपी विमला बिश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Fraud of Rs 9 lakh from Gold Finance Company in Bikaner, case registered against female accused

Bikaner (11 June 2025, MyCityDilse). A case of fraud of Rs 9 lakh has come to light with Manpuram Gold Finance Company in Bikaner. Ramesh Kumar, branch manager of the finance company located in Adarsh ​​​​Colony, has lodged a report at Vyas Colony police station against Vimala Bishnoi, resident of Bishnoi Bas Jasrasar.

According to Ramesh Kumar, accused Vimala Bishnoi received Rs 9 lakh as gold loan from Manpuram Finance Limited, but did not deposit the gold in the bank. In this way financial loss was caused to the company. Police have registered a case and started investigation.

Vyas Colony police station has assured appropriate action in view of the seriousness of the case. A case has been registered against accused Vimala Bishnoi under sections of fraud.