बीकानेर जिला उद्योग संघ का पीबीएम में मिशन कूलर अभियान जारी

बीकानेर जिला उद्योग संघ का पीबीएम में मिशन कूलर अभियान जारी

बीकानेर जिला उद्योग संघ का पीबीएम में मिशन कूलर अभियान जारी

पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की अनुशंसा पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर में पड़ रही भयंकर गर्मी से मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पीबीएम अस्पताल में पूर्व में 12 तथा आज 9 कूलर प्रदान किये गए हैं जिसका पत्र अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी को सौंपा । 

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस बार गर्मी ने इंसान, पशु पक्षी सबका हाल बेहाल कर रखा है और ऐसी तपती गर्मी में पीबीएम में भर्ती रोगियों को अगर गर्मी से निजात मिलती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है । विधायक जेठानंद के एक आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ से जुड़े भामाशाहों ने आगे आकर इस पुनीत कार्य में सकारात्मक सहयोग किया जिसकी बदौलत पीबीएम में 21 कूलर भेंट किये गए और यह सेवा प्रकल्प भामाशाहों द्वारा कूलर उपलब्ध करवाए जाने पर जारी रहेगा ।

 अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदैव नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता आया है और इसके अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया भामाशाह प्रेरक के रूप में बीकानेर के सतत विकास में प्रयासरत रहते हैं ।

Bikaner District Industries Association's Mission Cooler campaign continues in PBM

On the recommendation of West MLA Jethanand Vyas, Bikaner District Industries Association has provided 12 coolers earlier and 9 coolers today to PBM Hospital with the aim of providing relief to patients from the severe heat in Bikaner, the letter of which was handed over by President Dwarka Prasad Pachisia and Secretary Virendra Kiradu to PBM Superintendent Dr. PK Saini.

Bikaner District Industries Association President Dwarka Prasad Pachisia said that this time the heat has made the condition of humans, animals and birds miserable and in such scorching heat, if the patients admitted in PBM get relief from the heat, then there is no greater religion than this. On a request from MLA Jethanand, the philanthropists associated with Bikaner District Industries Association came forward and positively cooperated in this noble work, due to which 21 coolers were donated to PBM and this service project will continue if coolers are provided by the philanthropists.

Superintendent Dr. P.K. Saini said that Bikaner District Industries Association has always played its role in the works of 'Nar Seva Narayan Seva' and its president Dwarka Prasad Pachisia, as Bhamashah motivator, strives for sustainable development of Bikaner.