बीकानेर में टला बड़ा हादसा;अचानक बैक चलने लगा ट्रक,दो कार और बाइक को लिया चपेट में
बीकानेर में टला बड़ा हादसा;अचानक बैक चलने लगा ट्रक,दो कार और बाइक को लिया चपेट में
बीकानेर, अचानक ट्रक ट्रेलर के बेक चलने और गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आयी है। गनीमत रही की इन वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
यह हादसा रानी बाजार क्षेत्र के रोड़ नम्बर छ पर जैकी वूलन इंडीस्ट्रीज के आगे हुआ हे। जहां पर एक ट्रक ट्रेलर माल से भरा हुआ खड़ा हुआ था और देखते ही देखते अपने आप ही अचानक बैक जाने लगा।
इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ट्रेलर ने आगे खड़ी कार को हल्की से टक्कर मारी जबकि पीछे खड़ी दूसरी कार को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक ट्रेलर के कारण कार के पीछे खड़ी बाइक को भी अपने चपेट में लिया और क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्यारह हजार केवी लाइन के पोल को भी तोड़ दिया।
A big accident was averted in Bikaner; a truck suddenly started moving backwards, hitting two cars and a bike
Bikaner, news has come in of a truck trailer suddenly moving backwards and damaging vehicles. Thankfully, no one was present in these vehicles, otherwise there could have been loss of life.
This accident happened in front of Jackie Woolen Industries on Road No. 6 in Rani Bazar area. A truck trailer was standing there loaded with goods and suddenly started moving backwards on its own.
During this, it hit two cars parked on the side of the road. The truck trailer hit the car parked in front lightly while the other car parked behind was badly damaged. Due to the truck trailer, the bike parked behind the car was also hit and damaged. During this, the pole of the 11,000 KV line was also broken.