बीकानेर: रिद्धि-सिद्धि पैलेस में स्टाइल सेंसेशन के सीजन 1 के ऑडिशन हुए
बीकानेर: रिद्धि-सिद्धि पैलेस में स्टाइल सेंसेशन के सीजन 1 के ऑडिशन हुए
बीकानेर में रानी बाजार के रिद्धि-सिद्धि पैलेस में आज स्टाइल सेंसेशन के सीजन 1 के ऑडिशन हुए। इसमें जूरी पैनल में आरव खत्री (स्पॉटलाइट के फाउंडर) आकाश आर्टिस्ट (आकाश आर्ट फैक्टरी) कविता भाटी (ग्रीन्स मेकओवर) दिशा और भाषा (एंबलिश एकता) से मौजूद रहे साथ ही शो के स्पॉन्सर राजू जी मूलचंदानी जो की सागर फैशन के ओनर है ,महावीर जी गहलोत (स्क साउंड) सिड (सिड फोटोग्राफी) मानवेंद्र सिंह जी (एम. बी. एडवरटाइजिंग) मोनू जी (मोनू मेकओवर)वसुंधरा जी (दरा मेकओवर) और पुनीत जी (रिद्धि सिद्धि इवेंट) और नागेंद्र जी ( बीकानेर सिक्योरिटी) से मौजूद रहे। साथ ही स्पेशल गेस्ट के रूप में आर. जे .डी.के. और ईशा जी भी उपस्थित थे ।
ऑडिशन में कुल 82 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, लेकिन बीकानेर के खराब मौसम के कारण कई कंटेस्टेंट्स पहुंच नहीं पाए। इसके कारण, स्पॉटलाइट टीम कल से शो के नए सेगमेंट का काम कर रही है, जो कि ऑनलाइन ऑडिशन होगा। वे जो भी कंटेस्टेंट्स मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए, या जो इसमें भाग लेने के इच्छुक हैं, वे अपने कल से ऑडिशंस ऑनलाइन दे सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2024 है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें: 9549025550 | 7014153201।
Bikaner: Auditions for Season 1 of Style Sensation held at Riddhi Siddhi Palace.
Auditions for Season 1 of Style Sensation were held today at Riddhi-Siddhi Palace in Rani Bazar, Bikaner. The jury panel included Aarav Khatri (Founder of Spotlight), Aakash Artist (Aakash Art Factory), Kavita Bhati (Greens Makeover), Disha and Bhasha (Embellish Ekta) along with the show's sponsor Raju Ji Moolchandani, owner of Sagar Fashion. From Mahavir Ji Gehlot (Score Sound) Sid (Sid Photography) Manvendra Singh Ji (M.B. Advertising) Monu Ji (Monu Makeover) Vasundhara Ji (Dara Makeover) and Puneet Ji (Riddhi Siddhi Event) and Nagendra Ji (Bikaner Security) Be present. Also as special guest R. J.D.K. And Isha ji was also present.
A total of 82 contestants took part in the audition, but due to bad weather in Bikaner, many contestants could not reach. Due to this, the Spotlight team is working on a new segment of the show from tomorrow, which will be an online audition. Those contestants who could not reach due to weather, or who are willing to participate, can give their auditions online from tomorrow. Its last date is 16 April 2024. For more information contact the numbers given below: 9549025550. 7014153201