बीकानेर में 239 लाख रुपए की लागत से बनेंगी नई सड़के, विधायक जेठानंद व्यास ने किया शिलान्यास

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने 239 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। बंगलानगर और सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उत्साह।

 0
बीकानेर में 239 लाख रुपए की लागत से बनेंगी नई सड़के, विधायक जेठानंद व्यास ने किया शिलान्यास
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में 239 लाख रुपए की लागत से बनेंगी नई सड़के, विधायक जेठानंद व्यास ने किया शिलान्यास

बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) क्षेत्र में रविवार को विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए विधायक जेठानंद व्यास ने दो सड़कों का शिलान्यास किया। कुल 239 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ये सड़कें शहर के आवागमन को सुगम बनाएंगी।

विधायक व्यास ने बंगलानगर में ओम शिव लाइब्रेरी से केवलराम के घर तक, रोहित भंडार से केवलराम के घर तक और रोहित दूध भंडार से लक्की हेयर सैलून तक सड़कों का शिलान्यास किया, जिन पर 118 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, सर्वोदय बस्ती में सुरजाराम कूकणा के घर से अर्जुनराम के घर तक, रामदयाल सारण के घर के पास वाली गली और भैरूंजी मंदिर से पूगल रोड तक बनने वाली सड़कों पर 121 लाख रुपए की लागत आएगी।

इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अनुरूप किए जा रहे हैं।

व्यास ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाएं।

कार्यक्रम में बद्रीराम जाखड़, नंदराम कूकणा, रामचंद्र गोदारा, चुन्नीलाल ज्यानी, रामदयाल सारण, ओमप्रकाश गोरछिया, सोहन सिंह, जुगल सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

New roads to be built in Bikaner at a cost of ₹239 lakh, MLA Jethanand Vyas lays foundation stone

Bikaner. Giving a new impetus to development work in the Bikaner (West) region, MLA Jethanand Vyas laid the foundation stone for two roads on Sunday. These roads, built at a total cost of ₹239 lakh, will facilitate transportation in the city.

MLA Vyas laid the foundation stone for roads in Banglanagar from Om Shiv Library to Kewalram's house, from Rohit Bhandar to Kewalram's house, and from Rohit Doodh Bhandar to Lucky Hair Salon, costing ₹118 lakh. Meanwhile, in Sarvodaya Basti, the roads to be built from Surjaram Kukana's house to Arjunram's house, the street near Ramdayal Saran's house, and from Bhaironji Temple to Pogal Road will cost ₹121 lakh.

On this occasion, MLA Jethanand Vyas stated that strengthening and repair work on the urban roads is progressing rapidly. He stated that all these works are being carried out in accordance with the budget announcements of Chief Minister Bhajanlal Sharma and Deputy Chief Minister.

Vyas instructed officials to ensure that all works are completed with quality and timeliness. He stated that he would personally monitor them to ensure that no negligence occurs.

On this occasion, he provided information about the state government's schemes and appealed to local citizens to promote these schemes and ensure that the benefits reach as many people as possible.

Many prominent citizens, including Badri Ram Jakhar, Nand Ram Kukana, Ram Chandra Godara, Chunnilal Jyani, Ram Dayal Saran, Om Prakash Gorchhiya, Sohan Singh, and Jugal Soni, were present at the event.