भाजपा नेताओं की केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से नाल हवाई अड्डे पर मुलाकात
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की, देखें कौन-कौन रहे मौजूद।

भाजपा नेताओं की केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से नाल हवाई अड्डे पर मुलाकात
बीकानेर। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी के बीकानेर प्रवास के समापन पर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को नाल हवाई अड्डे पर भेंट कर आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जोशी से मुलाकात की।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप अड़सर, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, संपत पारीक और जयकिशन उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
नेताओं ने बीकानेर में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति और आमजन को हो रहे लाभ के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद जताया। साथ ही, क्षेत्र की कुछ विकास संबंधी अपेक्षाओं को भी उनके समक्ष रखा।
यदि आप चाहें तो इस समाचार को सोशल मीडिया के लिए आकर्षक पोस्टर या SEO-अनुकूल लेख में बदल सकता हूँ।