रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने ट्रेन टिकट को लेकर किया बड़ा बदलाव

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने ट्रेन टिकट को लेकर किया बड़ा बदलाव

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने ट्रेन टिकट को लेकर किया बड़ा बदलाव

रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बदलाव किया है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक करने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है. अब जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक किए जा सकते हैं. 

रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप में किया बदलाव 
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल में बड़ा बदलाव किया है. जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी की सीमा खत्म कर दिया है. इस सुविधा के शुरू होने से अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकते हैं. 

पहले 20 किलोमीटर दूर से ही टिकट ले सकते थे यात्री  
पहले यात्री एप के माध्यम से संबंधित स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर दूर से ही टिकट ले सकता था. जैसे पिलानी का कोई व्यक्ति झुंझनू स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहता है तो वह अपने घ्ज्ञर बैठे मोबाइल के यूटीएस एप से साधारण टिकट नहीं ले सकता था. 

दूरी की बाध्यता खत्म हो गई 
पहले टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर थी. अब दूरी की बाध्यता खत्म हो गई है. अब घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का साधारण टिकट ले सकते हैं. टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में नहीं लगना होगा. 

ट्रेन में सफर के दौरान नहीं बनेगा टिकट
यूटीएस ऑन मोबाइल एप से चलती ट्रेन में टिकट नहीं ले सकते. टिकट के लिए व्यक्ति को पटरियों से तय दूरी पर खड़े रहकर ही टिकट लेना पड़ेगा. 

Good news for railway passengers, Railways has made a big change regarding train tickets

Railways has made changes in UTS on Mobile App. The distance limit for booking tickets through UTS on Mobile App has been abolished. Now general tickets can be booked from any place.

Railways made changes in UTS on Mobile App

According to Captain Shashi Kiran, Chief Public Relations Officer of North-Western Railways, Railways has made a big change in UTS on Mobile. The distance limit for booking general tickets has been abolished. With the introduction of this facility, now passengers can book general tickets from any place.

Earlier, passengers could get tickets only from 20 kilometers away

Earlier, passengers could get tickets through the app only from a maximum distance of 20 kilometers from the concerned station. For example, if a person from Pilani wants to travel in an express train from Jhunjhunu station, then he could not get a general ticket from the UTS app of his mobile sitting at home.

Distance constraint is over

Earlier the maximum distance for booking tickets was 20 kilometers. Now the distance restriction has been abolished. Now you can get a normal ticket from any station to any station from the comfort of your home. Passengers will not have to stand in line for tickets.

Tickets will not be generated during train journey
Tickets cannot be purchased in a running train using UTS on Mobile App. A person will have to stand at a fixed distance from the tracks to get a ticket.