राजस्थान में 1 करोड़ पेंशनधारियों की बढ़ी पेंशन, होमगार्ड जवानों का बढ़ा मानदेय

राजस्थान में 1 करोड़ पेंशनधारियों की बढ़ी पेंशन, होमगार्ड जवानों का बढ़ा मानदेय

राजस्थान में 1 करोड़ पेंशनधारियों की बढ़ी पेंशन, होमगार्ड जवानों का बढ़ा मानदेय

आचार संहिता के कारण राजस्थान में पेंशन नहीं बढ़ पाई थी. जून में ही पेंशनधारियों की पेंशन बढ़ी हुई मिलेगी. बुजुर्गों, किसानों, विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. अब तक हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन पेंशनधारियों को दी जा रही थी. राजस्थान सरकार का सालाना करीब 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. 

बजट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने का लिया गया था निर्णय 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में राज्य कर्मचारियों के साथ बजट मीटिंग की थी. आगामी बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 की तैयारी को लेकर कर्मचारी महासंघ, संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पेंशनधारियों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. लेकिन, आचार संहित के कारण लागू नहीं हो पाया था. 

 राजस्थान में होमगार्ड का भी बढ़ा मानदेय
राजस्थान सरकार ने होमगार्ड जवानों और लंगारी का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. होमगार्ड और लांगरी के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की गई है. राजस्थान के करीब 25 हजार से अधिक होमगार्ड जवानों को फायदा मिलेगा. 

गृह विभाग ने मानदेय बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए 
होमगार्ड चतुर्थ श्रेणी कार्य करने वालों को 747 रुपए मानदेय मिलेगा. लांगरी को हर महीने अब 10 हजार 519 रुपए मिलेंगे. गृह विभाग मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी कर दिए हैं.

Pension of 1 crore pensioners increased in Rajasthan, honorarium of Home Guard jawans increased

Due to the code of conduct, pension could not be increased in Rajasthan. Pensioners will get increased pension in June itself. Elderly, farmers, widowed women, Divyangjan will get increased pension. Till now, pensioners were being given a pension of Rs 1000 every month. Rajasthan government will have an additional burden of about Rs 1500 crore annually.

Decision to increase pension was taken in the budget meeting

Chief Minister Bhajanlal Sharma recently held a budget meeting with the state employees. Suggestions were taken from the representatives of the Employees Federation, organizations regarding the preparation of the upcoming budget financial year 2024-25. According to the information received from the sources, the pension of the pensioners will be increased in the meeting. But, it could not be implemented due to the code of conduct.

Honorarium of Home Guard also increased in Rajasthan
The Rajasthan government has decided to increase the honorarium of Home Guard jawans and Langari. The honorarium of Home Guard and Langari has been increased by 10%. More than 25 thousand Home Guard jawans of Rajasthan will get the benefit.

The Home Department has issued orders to increase the honorarium.

Home Guard Class IV employees will get an honorarium of Rs. 747. Langari will now get Rs. 10,519 per month. The Home Department has issued orders to increase the honorarium.