बीकानेर से संधिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर
बीकानेर से संधिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबर
गुजरात के सूरत से एक मौलवी की गिरफ़्तारी और उससे पूछताछ के बाद राजस्थान के बीकानेर पुलिस ने नयाशहर थाना इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गुजरात पुलिस से मिले इनपुट के बाद नयाशहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार उर्फ अबू बकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस बीकानेर आई और यहां स्थानीय पुलिस को युवक के बारे में इनपुट दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सूरत पुलिस ने एक बड़े आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए सोहैल नाम के एक मौलवी को गिरफ्तार किया था, जो देशभर के प्रमुख राजनीतिक नेताओं को मारने की योजना बना रहा था।
मौलवी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके मोबाइल में संदिग्ध चैटिंग मिली थी। चैटिंग के आधार पर मोबाइल नंबरों को सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब ट्रेस किया, तो वह बीकानेर के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार उर्फ अबू बकर का नंबर निकला। अशोक सुथार उर्फ अबू बकर मौलाना के टच में था, जिसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस टीम बीकानेर पहुंची।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर मिले हैं। गिरफ्तार युवक कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल विभिन्न एजेंसियों की संयुक्त टीमें इस आरोपी युवक से संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। अगर इसके खिलाफ ऐसा कुछ संदिग्ध मिलता है,
तो बीकानेर पुलिस द्वारा भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी से संयुक्त जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अशोक सुथार धर्म परिवर्तन करने के बाद दिल्ली में कम्प्यूटर से जुड़ा व्यवसाय करता है। फिलहाल पुलिस ने उसके मोबाइल, कम्प्यूटर को जब्त कर लिया है।
Suspicious person arrested from Bikaner, Pakistani number found in mobile
After the arrest and interrogation of a Maulvi from Surat, Gujarat, Bikaner Police of Rajasthan has arrested a youth from Nayashahr police station area. District Superintendent of Police Tejaswini Gautam said that after the input received from Gujarat Police, the police has arrested Ashok Suthar alias Abu Bakar, resident of Vishwakarma Gate of Nayashahr police station area. SP Tejaswini Gautam told that Surat Crime Branch Police came to Bikaner and gave input about the youth to the local police, after which the local police and the Surat Crime Branch Police team of Gujarat arrested the accused youth. It is being told that Surat Police had busted a big terrorist module and arrested a Maulvi named Sohail, who was planning to kill prominent political leaders across the country.
After the Maulvi was arrested, suspicious chatting was found in his mobile. When Surat Crime Branch Police traced the mobile numbers on the basis of chatting, it turned out to be the number of Ashok Suthar alias Abu Bakar, resident of Vishwakarma Gate, Bikaner. Ashok was in touch with Suthar alias Abu Bakar Maulana, after which Surat Crime Branch police team reached Bikaner.
District Superintendent of Police Tejaswini Gautam said that phone numbers related to Pakistan have been found from the mobile phone of the arrested accused. The arrested youth is associated with fundamentalist organizations. At present, joint teams of various agencies are jointly interrogating this accused youth. If anything suspicious is found against him, then proper action will be taken by Bikaner Police also. SP Tejaswini Gautam said that joint investigating agencies are interrogating the accused. It is being told that Ashok Suthar, after converting to religion, does computer related business in Delhi. At present the police have confiscated his mobile and computer.