बीकानेर में होगा सारस्वत समाज का विशेष समारोह, जोधपुर सम्मेलन के लिए आएंगे घनश्याम ओझा व हस्तीमल सारस्वत
बीकानेर में 4 अक्टूबर 2025 को शगुन पैलेस में सारस्वत समाज का विशेष समारोह आयोजित होगा। इसमें जोधपुर से घनश्याम ओझा और अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत आगामी अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन का आमंत्रण देंगे।

बीकानेर में होगा सारस्वत समाज का विशेष समारोह, जोधपुर सम्मेलन के लिए आएंगे घनश्याम ओझा व हस्तीमल सारस्वत
बीकानेर, 2 अक्टूबर 2025।
जोधपुर में 20-21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन के आमंत्रण हेतु समाज के विशिष्ट प्रतिनिधि श्री घनश्याम ओझा (मुख्य संयोजक) एवं अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत बीकानेर पधार रहे हैं।
उनके स्वागत और मान-सम्मान के लिए सारस्वत समाज बीकानेर द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे शगुन पैलेस, गंगानगर रोड, बीकानेर में किया जाएगा।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन सारस्वत समाज की एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगा। उन्होंने सभी सारस्वत बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह की शोभा और गरिमा बढ़ाने का आग्रह किया है।
निवेदक:
समस्त सारस्वत समाज, बीकानेर
A special Saraswat Samaj event will be held in Bikaner; Ghanshyam Ojha and Hastimal Saraswat will be attending the Jodhpur conference.
Bikaner, October 2, 2025.
Distinguished representatives of the community, Mr. Ghanshyam Ojha (Chief Convener) and Advocate Hastimal Saraswat, are visiting Bikaner to attend the International Saraswat Brahmin Mahasammelan, to be held in Jodhpur on December 20-21, 2025.
To welcome and honor them, a special ceremony will be organized by the Saraswat Samaj, Bikaner, on Saturday, October 4, 2025, at 10:30 a.m. at Shagun Palace, Ganganagar Road, Bikaner.
Society officials stated that this event will further strengthen the spirit of unity and cooperation within the Saraswat Samaj. They have urged all Saraswat members to attend in large numbers and enhance the grandeur and dignity of the event.
Submitted by:
Entire Saraswat Samaj, Bikaner