पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बीकानेर। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक कीमौत के मामले में अब परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है। घटना जसरासर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में साधासर निवासीशिवकुमार पुत्र किशनलाल ने वाहन पिकअप आरजे-50-जीए-5455 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटनाएसएच 20बी शिवमंदिर के पास जसरासर में 16 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका चेचरा भाई बाइक पर जारहा था। इसी दौरान पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई के टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया औरअस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bike rider dies in pickup collision
Bikaner. The family has now registered a case in the matter of the death of a bike rider due to a pickup collision. The incident is related to Jasrasar police station area. In this regard, Sadhasar resident Shivkumar son Kishanlal has registered a case against the driver of the vehicle pickup RJ-50-GA-5455.
The incident took place on 16 September in Jasrasar near SH 20B Shiv Mandir. In this regard, the applicant told that his cousin brother was going on a bike. During this time, the pickup driver hit his brother while driving carelessly. Due to which he got injured and was taken to the hospital. Where he died during treatment. The police have registered a case and started investigation.