आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA) के बीकानेर जिलाध्यक्ष पद पर पत्रकार – शिक्षाविद्या गिरिराज खैरीवाल
आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA) के बीकानेर जिलाध्यक्ष पद पर पत्रकार – शिक्षाविद्या गिरिराज खैरीवाल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। संस्था के पूरे देश के लिए जिलाध्यक्ष पद हेतु 17 मार्च 2024 को ऑनलाइन वोटिंग हुई थी।
उस दौरान बीकानेर जिले में संस्था के 257 सदस्यों में से 199 सदस्यों ने अपने अपने वोट डाले। चुनाव परिणामों की ऑनलाइन घोषणा बुधवार, 27 मार्च 2024 को दोपहर लगभग 1 बजे की गई। 199 में से खैरीवाल को 151 वोट हासिल हुए हैं जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार प्रकाशचंद सामसुखा को 24 वोट ही मिले। दो अन्य उम्मीदवारों संजय सांखला को 20 तथा असगर अली को 4 वोट मिले।
परिणाम की घोषणा के पश्चात खैरीवाल ने सभी मतदाता सदस्यों का तहेदिल आभार प्रकट किया है। कानून और अपराध राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के ब्यूरो चीफ शिवराज पंचारिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और अपने शुभचिंतकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Journalist on the post of Bikaner District President of All India Media Association (AIMA) – Academician Giriraj Khairiwal.
Have been declared elected. Online voting was held on March 17, 2024 for the post of District President of the organization for the entire country.
During that time, 199 out of 257 members of the organization in Bikaner district cast their votes. The election results were announced online on Wednesday, March 27, 2024, at approximately 1 pm. Out of 199, Khairiwal got 151 votes while his nearest candidate Prakashchand Samsukha got only 24 votes. Two other candidates Sanjay Sankhla got 20 votes and Asghar Ali got 4 votes.
After the announcement of the results, Khairiwal expressed his heartfelt gratitude to all the voter members. Shivraj Panchariya, Bureau Chief of the National Monthly Magazine Law and Crime, extended his hearty congratulations and best wishes and also thanked his well-wishers.