कोटासर, भोमियाजी दादोसा महाराज का भरा मेला  सूडसर से डिजे की धुन पर नाचते गाते आए संघ यात्रीयों ने बताया लगाई धोक मांगी मन्नते  विशाल भंडारा वितरण के साथ हवापांच दिवसीय मेला का समापन समारोह। पूर्व संध्या

कोटासर, भोमियाजी दादोसा महाराज का भरा मेला  सूडसर से डिजे की धुन पर नाचते गाते आए संघ यात्रीयों ने बताया लगाई धोक मांगी मन्नते  विशाल भंडारा वितरण के साथ हवापांच दिवसीय मेला का समापन समारोह। पूर्व संध्या

कोटासर, भोमियाजी दादोसा महाराज का भरा मेला  सूडसर से डिजे की धुन पर नाचते गाते आए संघ यात्रीयों ने बताया लगाई धोक मांगी मन्नते  विशाल भंडारा वितरण के साथ हवापांच दिवसीय मेला का समापन समारोह। पूर्व संध्या


भोमियाजी दादोसा महाराज एवं पाबूजी महाराज का भव्य जागरण आज लगा। अखंड ज्योत के साथ पाबूजी महाराज की गो माता के कच्चे दूध से गांव के चारों तरफ कार लगाई गई जो प्रति वर्ष लगती है और सैकड़ो वर्षों से यह जागरण का एवं अखंड ज्योत के साथ कार का क्रम चलता आ रहा है इस कार्यक्रम में संपूर्ण ग्राम वासियों का सहयोग रहता है आज के जागरण के मुख्य कलाकार हरि भाई राणा गुड़ा कोलायत एवं पाबूजी महाराज के जागरण कलाकार मांगीलाल नानूराम जाखासर ।

आज चतुर्दशी को गांव सूडसर से हर साल की भांति दादोसा रो लाडलो संघ अखंड ज्योत के साथ सुबह 10:00 बजे हुआ शुभ आगमन समस्त ग्राम वासियों द्वारा उपस्थिति में समस्त पैदल यात्रियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया पांच दिवसीय मेले का समापन छाजेड़ परिवार के सेठ उत्तम कुमार जी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल सूरत सेठ हेमराज जी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल दिल्ली सेठ फुसराज जी श्री डूंगरगढ़ हल बेंगलुरू के द्वारा सवामणि विशाल भंडारा वितरण  के साथ हुवा पांच दिवसीय मेला का समापन समारोह ।

समस्त ग्राम वासियों ने छात्र परिवार का आभार जाता है या छाजेड़ परिवार के द्वारा निरंतर भोमिया जी महाराज मंदिर निर्माण से लेकर चार दिवारी गेस्ट हाउस आदि अनेक निर्माण करवाए गए हैं एवं मंदिर निर्माण हेतु विकास कार्य निरंतर जारी है। भोमिया जी महाराज पैदल यात्री संघ सूडसर केअध्यक्ष संतोष सिंह ने 51 थाली भंडारा हेतु समर्पित करने की की घोषणा समस्त ग्राम वासियों ने सबका जताया आभार गांव के सभी युवाओं ने  मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी सेवा व्यवस्थाओं को संभाला

Kotasar, a huge fair of Bhomiyaji Dadosa Maharaj. Sangh travelers who came from Sudsar dancing and singing to the tune of DJ, told about the prayers and wishes. Closing ceremony of the five-day fair was held with the distribution of a huge bhandaar. Pre-evening
 
A grand Jagran of Bhomiyaji Dadosa Maharaj and Pabuji Maharaj was held today. Along with the akhand jyot, a car was lit around the village with the raw milk of Pabuji Maharaj's cow mother. This is held every year and for hundreds of years this jagran and the sequence of car with akhand jyot has been going on. The entire village residents support this program. The main artists of today's jagran were Hari Bhai Rana Guda Kolayat and Pabuji Maharaj's jagran artist Mangilal Nanuram Jakhasar.
 
Today on Chaturdashi, like every year, the auspicious arrival took place at 10:00 am with Dadosa Ro Ladlo Sangh Akhand Jyot from village Sudsar. All the pilgrims were welcomed and honored by all the villagers in their presence. The five-day fair concluded with the distribution of Sawamani Vishal Bhandara by Seth Uttam Kumar ji Chhajed, Shri Dungargarh, currently from Surat, Seth Hemraj ji Chhajed, Shri Dungargarh, currently from Delhi, Seth Phusraj ji Shri Dungargarh, currently from Bengaluru.
 
All the villagers express their gratitude to the Chhatra family. The Chhajed family has continuously constructed many things from the construction of Bhomiya ji Maharaj temple to four-walled guest house, etc., and the development work for the construction of the temple is continuously going on. President of Bhomiya ji Maharaj Pedestrian Association Sudsar, Santosh Singh, announced to dedicate 51 thali for Bhandara. All the villagers expressed their gratitude to everyone. All the youth of the village took care of all the service arrangements for all the devotees who came to the fair.