कोटासर, भोमियाजी दादोसा महाराज का भरा मेला सूडसर से डिजे की धुन पर नाचते गाते आए संघ यात्रीयों ने बताया लगाई धोक मांगी मन्नते विशाल भंडारा वितरण के साथ हवापांच दिवसीय मेला का समापन समारोह। पूर्व संध्या
कोटासर, भोमियाजी दादोसा महाराज का भरा मेला सूडसर से डिजे की धुन पर नाचते गाते आए संघ यात्रीयों ने बताया लगाई धोक मांगी मन्नते विशाल भंडारा वितरण के साथ हवापांच दिवसीय मेला का समापन समारोह। पूर्व संध्या
भोमियाजी दादोसा महाराज एवं पाबूजी महाराज का भव्य जागरण आज लगा। अखंड ज्योत के साथ पाबूजी महाराज की गो माता के कच्चे दूध से गांव के चारों तरफ कार लगाई गई जो प्रति वर्ष लगती है और सैकड़ो वर्षों से यह जागरण का एवं अखंड ज्योत के साथ कार का क्रम चलता आ रहा है इस कार्यक्रम में संपूर्ण ग्राम वासियों का सहयोग रहता है आज के जागरण के मुख्य कलाकार हरि भाई राणा गुड़ा कोलायत एवं पाबूजी महाराज के जागरण कलाकार मांगीलाल नानूराम जाखासर ।
आज चतुर्दशी को गांव सूडसर से हर साल की भांति दादोसा रो लाडलो संघ अखंड ज्योत के साथ सुबह 10:00 बजे हुआ शुभ आगमन समस्त ग्राम वासियों द्वारा उपस्थिति में समस्त पैदल यात्रियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया पांच दिवसीय मेले का समापन छाजेड़ परिवार के सेठ उत्तम कुमार जी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल सूरत सेठ हेमराज जी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल दिल्ली सेठ फुसराज जी श्री डूंगरगढ़ हल बेंगलुरू के द्वारा सवामणि विशाल भंडारा वितरण के साथ हुवा पांच दिवसीय मेला का समापन समारोह ।
समस्त ग्राम वासियों ने छात्र परिवार का आभार जाता है या छाजेड़ परिवार के द्वारा निरंतर भोमिया जी महाराज मंदिर निर्माण से लेकर चार दिवारी गेस्ट हाउस आदि अनेक निर्माण करवाए गए हैं एवं मंदिर निर्माण हेतु विकास कार्य निरंतर जारी है। भोमिया जी महाराज पैदल यात्री संघ सूडसर केअध्यक्ष संतोष सिंह ने 51 थाली भंडारा हेतु समर्पित करने की की घोषणा समस्त ग्राम वासियों ने सबका जताया आभार गांव के सभी युवाओं ने मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी सेवा व्यवस्थाओं को संभाला