भामाशाह के सहयोग से डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना का अनूठा कैंप - श्री कोलायत जी
भामाशाह के सहयोग से डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना का अनूठा कैंप - श्री कोलायत जी
कोलायत में आगामी 19 और 20 सितंबर 2024 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत *सुकन्या समृद्धि योजना* का विशेष कैंप *सरकारी अस्पताल के पास, झझू फांटे के निकट, कोलायत* में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 10 वर्ष तक की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाएंगे। इस अभियान के मुख्य संरक्षक **क्षत्रिय महासभा कोलायत के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह भाटी हैं।,
जिन्होंने कोलायत कस्बे की सभी बेटियों के लिए इस योजना को साकार करने का संकल्प लिया है। युद्धवीर सिंह भाटी न केवल बालिकाओं के खाते खुलवाने में मदद करेंगे, बल्कि उनके खातों में शुरुआती प्रारंभिक राशि ₹250 भी जमा करवाएंगे, ताकि वे योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें।
*श्री मोहनलाल बिजारणिया*, अधीक्षक, डाकघर बीकानेर, ने कहा कि भामाशाह युद्धवीर सिंह भाटी का यह योगदान क्षेत्र की बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अमूल्य उपहार है। कोलायत के सभी वार्डों के नागरिक इस कैंप में उपस्थित होकर अपनी 10 वर्ष तक की बेटियों का सुकन्या खाता खुलवाएं और योजना का लाभ उठाएं।
कैंप की सफलता के लिए कोलायत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के डाक कर्मचारी पूरे कोलायत कस्बे में इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिससे कैंप के बेहद सफल होने की संभावना है।
साथ ही, 5 वर्ष से कम उम्र की जिन बालिकाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड भी इस शिविर में बनाए जाएंगे, ताकि उनके सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा सकें।
*सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:*
1. बालिका का आधार कार्ड
2. माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो
*अधीक्षक डाकघर बीकानेर ने यह भी बताया कि* राजस्थान सरकार ने गिरते लिंगानुपात, बालिका शिक्षा में सुधार और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से 15 मार्च 2024 को *मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना* के तहत भारतीय डाक विभाग के साथ एमओयू किया है। इस योजना के तहत लाभार्थी बालिकाओं के डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि खातों में ₹30,000 का निवेश किया जाएगा।
सभी नागरिक इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपनी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें।
Unique camp of Sukanya Samriddhi Yojana of Postal Department with the support of Bhamashah - Shri Kolayat ji
On the upcoming 19th and 20th September 2024, a special camp of *Sukanya Samriddhi Yojana* will be organized in Kolayat under the Beti Bachao, Beti Padhao campaign at *Near Government Hospital, Near Jhajhu Fante, Kolayat*. On this occasion, Sukanya Samriddhi accounts of girls up to 10 years of age will be opened. The chief patron of this campaign is Yudhveer Singh Bhati, President of Kshatriya Mahasabha Kolayat.,
who has pledged to make this scheme a reality for all the daughters of Kolayat town. Yudhveer Singh Bhati will not only help in opening the accounts of the girls, but will also deposit the initial initial amount of ₹ 250 in their accounts, so that they can take maximum benefit of the scheme.
*Shri Mohanlal Bijarnia*, Superintendent, Post Office Bikaner, said that this contribution of Bhamashah Yudhveer Singh Bhati is an invaluable gift for the bright future of the girls of the area. Citizens of all the wards of Kolayat should attend this camp and open Sukanya accounts for their daughters up to 10 years of age and avail the benefits of the scheme.
For the success of the camp, postal employees of Kolayat and surrounding rural areas are widely publicizing this event in the entire Kolayat town, due to which the camp is likely to be very successful.
Also, Aadhaar cards of girls below 5 years of age who do not have Aadhaar cards will also be made in this camp, so that their Sukanya Samriddhi accounts can be opened.
*Documents required to open Sukanya Samriddhi Account:*
1. Aadhaar card of the girl child
2. Aadhaar card of either of the parents, PAN card and two passport size photographs
*Superintendent Post Office Bikaner also informed that* Rajasthan Government has signed an MoU with the Indian Postal Department under *Mukhyamantri Balika Sambal Yojana* on 15 March 2024 with the aim of improving the falling sex ratio, girl education and preventing female foeticide. Under this scheme, ₹30,000 will be invested in the Postal Department's small savings schemes and Sukanya Samriddhi accounts of the beneficiary girls.
All citizens should take advantage of this golden opportunity and lay the foundation for a bright future for their daughters.