बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर: डेंगू की रिपोर्ट में इतने नए रोगी, शहर की यह 12 कॉलोनियां हाई रिस्क जोन में

बीकानेर। डेंगू के मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस साल अब तक जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। शहर की 12 काॅलाेनियां डेंगू हाई रिस्क जाेन घाेषित कर दी गई हैं। जनवरी से अब तक शहरी क्षेत्र में डेंगू के 182 से अधिक केस पाॅजिटिव रिपाेर्ट हाे चुके हैं। अब तक जिले से बाहर के चार राेगियाें की माैत हुई है। 

सीएमएचओ ने जिलेभर में 832 स्वास्थ्य दल तैनात कर रखे हैं। पूरा महकमा इन दिनाें एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रहा है। उसके बाद भी राेज डेंगू के मरीज रिपाेर्ट हाे रहे हैं। पीबीएम हाॅस्पिटल के मेडिसिन आउटडाेर वायरल बुखार और डेंगू राेगियाें से भरा हुआ है। राेज 800 से 1000 मरीज अा रहे हैं। इनमें से 50 से 70 मरीजाें काे भर्ती करना पड़ रहा है। डेंगू पाॅजिटिव राेगियाें का आंकड़ा 520 से अधिक हाे चुका है। आए दिन कभी 20 ताे कभी 43 राेगी पाॅजिटिव आ रहे हैं। मेडिसिन के वार्ड फुल हाेने पर एमसीएच में डेंगू राेगियाें काे भर्ती किया जाने लगा हैं। वहां भी 50 बेड फुल हाे गए हैं।

शहर में ये एरिया हाई रिस्क जाेन में
तिलक नगर, आंबेडकर काॅलाेनी, शिवबाड़ी, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया, शीतला गेट, बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया, लाल गुफा, धाेबीधाेरा, धाेबी तलाई, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, जयनारायण व्यास काॅलाेनी। ग्रामीण क्षेत्राें में हाई रिस्क एरिया बरसिंगसर, लालमदेसर मगरा, जयमलसर, नालबड़ी, शाेभासर, सवाईसर, जसनाथपुरा, पलाना, भाेलासर, गजनेर, माेडिया, लालमदेसर छाेटा, नाेखा, काहिरा, कक्कू, स्वरूपसर,सारुंडा और लिखमादा।

Bikaner: So many new patients in dengue report, these 12 colonies of the city are in high risk zone
 
Bikaner. 42 new patients have been reported in the dengue report on Tuesday. Including these, the number of positive patients in the district so far this year has become 505. 12 colonies of the city have been declared dengue high risk zone. Since January till now, more than 182 cases of dengue have been reported positive in the urban area. So far four patients from outside the district have died.
 
CMHO has deployed 832 health teams across the district. The entire department is doing anti-larva activity these days. Even after that, dengue patients are being reported every day. The medicine outdoor of PBM Hospital is full of viral fever and dengue patients. 800 to 1000 patients are coming every day. Out of these, 50 to 70 patients have to be admitted. The number of dengue positive patients has exceeded 520. Every day sometimes 20 and sometimes 43 patients are coming positive. When the medicine ward is full, dengue patients are being admitted in MCH. There also 50 beds are full.
 
These areas in the city are in high risk zone
 
Tilak Nagar, Ambedkar Colony, Shivbari, Rani Bazar Industrial Area, Sheetla Gate, Bichwal Industrial Area, Lal Gufa, Dhobi Dhora, Dhobi Talai, Purani Ginnaani, Hanuman Hatha, Jaynarayan Vyas Colony. The high risk areas in rural areas are Barsingsar, Lalmadesar Magra, Jaimalsar, Nalbari, Shobhasar, Sawaisar, Jasnathpura, Palana, Bholasar, Gajner, Modia, Lalmadesar Chhota, Nokha, Cairo, Kakku, Swarupsar, Sarunda and Likhmada.