पुलिस को देखकर सिम गटक गया जेल में बंद कैदी, जेल में छह घंटे चला सर्च अभियान
पुलिस को देखकर सिम गटक गया जेल में बंद कैदी, जेल में छह घंटे चला सर्च अभियान
चूरू। राजगढ़ जेल में मंगलवार दोपहर पुलिस प्रशासन की ओर से छह घंटे तक सघन सर्च अभियान चलाया गया। अभियान में बैरक नंबर चार में बंद दो बंदियों के पास से पुलिस को दो मोबाइल, एक डोंगल सिम सहित और एक चार्जर मिला। एक साथ जेल में बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने जेल के सभी बैरकों की सघनता के साथ जांच की।
राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर राजगढ़ जेल में सर्च अभियान चलाया गया था। जिसमें बैरक नंबर चार में हत्या के मामले में बंद बहल हरियाणा निवासी विनोद (35) उर्फ धयाला गुर्जर के पास से एंड्रॉयड मोबाइल और गोगामेड़ी हनुमानढ़ निवासी अंकित जाट (24) के पास से की-पेड मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने इनके पास से एक डोंगल व मोबाइल चार्जर भी जब्त किया है।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस जब बैरक नंबर चार में पहुंची। तब पुलिस को देख हत्या के मामले में जेल में बंद अंकित जाट सिम को गटक गया। जिसकी पुलिस लगातार जांच कर रही है। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की ओर से राजगढ़ थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। जिसकी गहनता से जांच कराई जा रही है।
On seeing the police, the prisoner swallowed the SIM card, search operation went on for six hours in the jail
Churu. In Rajgarh jail, the police administration conducted an intensive search operation for six hours on Tuesday afternoon. In the operation, the police found two mobiles, a dongle with SIM and a charger from two prisoners lodged in barrack number four. Seeing a large number of police in the jail at the same time, there was a stir. The top police officials thoroughly searched all the barracks of the jail.
Rajgarh police station in-charge Pushpendra Jhajharia said that a search operation was conducted in Rajgarh jail on the instructions of SP Jai Yadav. In which an Android mobile was seized from Vinod (35) alias Dhayala Gurjar, a resident of Bahal Haryana, who was lodged in barrack number four in a murder case, and a key-pad mobile was seized from Ankit Jat (24), a resident of Gogamedi Hanumangarh. The police also seized a dongle and a mobile charger from them.
During the search operation, when the police reached barrack number four, Ankit Jat, who was lodged in jail in a murder case, swallowed the SIM card on seeing the police. The police is continuously investigating the matter. Police officer Pushpendra Jhajharia said that a case has been registered against both the accused in Rajgarh police station. The matter is being thoroughly investigated.