जूनागढ़ की खाई में मिले लाखो की कीमत के सोने के बिस्कुट, सुपरवाईजर पर हड़पने के आरोप

 0
जूनागढ़ की खाई में मिले लाखो की कीमत के सोने के बिस्कुट, सुपरवाईजर पर हड़पने के आरोप
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जूनागढ़ की खाई में मिले लाखो की कीमत के सोने के बिस्कुट, सुपरवाईजर पर हड़पने के आरोप

बीकानेर। शहर का एतिहासिक जूनागढ़ की खाई भी अब सोने की खान बन गई है। माना जा रहा है कि रियासत काल में जूनागढ़ की सुरक्षा के लिये बनाई गई इस खाई के गर्भ में सोने का खजाना छूपा हुआ है। इसका खुलासा अभी हाल में उस वक्त हुआ जब खाई के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत के लिये खुदाई कर रहे मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिल गये। 

यह खबर भी पढ़ें:- सबसे पहले खबर पहुंचाने का फार्मूला

बताया जाता है कि लाखों रूपये कीमत के इन बिस्कुटों पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई थी,जो रियासत की मोहर मानी जाती है। प्योर क्वालिटी के इन गोल्ड बिस्कुटों को मजदूरों ने मौके पर जूना के सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह को सौंप दिये। अब इस मामले को लेकर महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट के खंजाची संजय शर्मा ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है 

कि जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह हड़प गया। फिलहाल जूनागढ़ की खाई में सोने के बिस्कुट मिलने की घटना उजागर होने के बाद माना जा रहा है कि खाई में सोने का खजाना छुपा हो सकता है,इसलिये ट्रस्ट की ओर से खाई की निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल मामले की पड़ताल अभी चल ही है।

यह खबर भी पढ़ें:-  'ये पहली और आखरी वार्निंग है', लॉरेंस बिश्‍नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, पोस्ट में दी धमकी 

Gold biscuits worth lakhs found in the ditch of Junagadh, supervisor accused of grabbing them

Bikaner. The city's historical Junagadh ditch has now become a gold mine. It is believed that a treasure of gold is hidden in the womb of this moat which was built for the security of Junagadh during the princely state. This was revealed recently when workers digging to repair the interior parts of the moat found gold biscuits.

It is said that these biscuits worth lakhs of rupees had the seal of RBPL, which is considered to be the seal of the princely state. The workers handed over these pure quality gold biscuits to Juna supervisor Prahlad Singh on the spot. Now Sanjay Sharma, Khanjachi of Maharaja Rajsingh Ji Trust, has filed a case in Kotgate police station and alleged regarding this matter.

Supervisor Prahlad Singh grabbed the gold biscuits found in the ditch of Junagadh. At present, after the incident of finding of gold biscuits in the ditch of Junagadh, it is believed that there may be a treasure of gold hidden in the ditch, hence the monitoring of the ditch has been increased by the Trust. At present the investigation of the matter is still going on.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT