पहले पीटा, फिर दी म्यूजिक वीडियो में एंट्री, लोग, बोले- पिटकर करियर सेट
पहले पीटा, फिर दी म्यूजिक वीडियो में एंट्री, लोग, बोले- पिटकर करियर सेट
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने और खूब लाइमलाइट बटोरी. शो से बाहर आने के बाद से वह किसी न किसी गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं. चाहे वे रेव पार्टी का मामला हो या फिर हाल में हुई मारपीट की घटना हो. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश कुछ लड़कों के साथ यूट्यूबर मेक्सटर्न को मारते-पीटते नजर आ रहे थे. यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी देते दिखे थे. मेक्रसटर्न ने कथित तौर पर एल्विश के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी और वीडियो जारी कर पूरी आपबीती बताई थी. लेकिन अब एक शॉकिंग चीज सामने आई है.
एल्विश यादव का एक दिन पहले नया म्यूजिक वीडियो आया है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘राव साहब रोलिन’ है. इसमें माहिरा शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिख रही हैं. हैरानी की बात है कि एल्विश से इतना पिटे मेक्स्टर्न भी वीडियो में कैमियो करते दिख रहे हैं. वह इसमें भी पिटने की वाले एक सीन को रिप्रेंजेंट कर रहे हैं.
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/dwSkdW7HT-U?si=w12FEs-4RQAEyXrU" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>
मेक्सटर्न का रियल नाम सागर ठाकुर है. एल्विश ने गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “राव साहब आपके शहर में आ गए हैं, मेक सम नॉइस! ‘राव साहब रोलिन’ अब आ गया. एल्विश यादव के गाने में मेक्सटर्न को देख यूजर भड़क गए और दोनों को ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा, “एक थप्पड़ से मेक्सटर्न का करियर सेट हो गया. यही सिस्टम है.” एक ने लिखा,”समझदारी तभी जब आप समझ जाओ कि एल्विश और मेक्सटर्न की लड़ाई इस गाने की मार्केटिंग के लिए थी.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”सॉन्ग प्रमोशन का तरीका थोड़ा कैजुअल है एल्विश और मेक्सटर्न का.” दूसरे यूजर ने लिखा कि वो पिटाई का वीडियो इस गाने का बीटीएस था.
First beaten, then given entry in the music video, people said - career set after being beaten
Elvish Yadav became the winner of Bigg Boss OTT 2 and grabbed a lot of limelight. Since coming out of the show, he has been in the news for some wrong reason or the other. Be it a rave party or a recent incident of assault. Recently a video went viral in which Elvish along with some boys were seen beating up YouTuber Maxtern. He was even seen giving death threats. McStern had also reportedly filed a complaint against Elvish and released a video narrating the entire ordeal. But now a shocking thing has come to light.
A new music video of Elvish Yadav has come a day ago. The name of this music video is ‘Rao Saheb Rollin’. In this, Mahira Sharma is seen in the role of a police inspector. It is surprising that Mextern, who was so beaten by Elvish, is also seen making a cameo in the video. In this also he is representing a scene of being beaten.
Maxtern's real name is Sagar Thakur. Elvish shared the video of the song on his Instagram account and captioned it, “Rao Saheb has come to your city, make some noise! ‘Rao Saheb Rollin’ has now arrived. Seeing Mextern in the song of Elvish Yadav, users got enraged and started trolling both of them.
One user wrote, “Mextern's career was set with one slap. This is the system.” One wrote, “Wisdom only when you understand that the fight between Elvish and Mextern was for the marketing of this song.” Another user wrote, “Elvish and Mextern's method of song promotion is a bit casual.” Another user wrote that the video of the beating was the BTS of this song.