37 साल की उम्र में फेमस एक्ट्रेस का निधन, घर में मिली सड़ी गली लाश; काजोल संग किया काम
37 साल की उम्र में फेमस एक्ट्रेस का निधन, घर में मिली सड़ी गली लाश; काजोल संग किया काम
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है कि द ट्रायल फेमस एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास (Noor Malabika Das) का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की 6 जून को लोखंडवाला स्थित उनके घर से सड़ी गली हालत में लाश मिली है। देखने से तो लग रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है लेकिन अभी तक सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या आत्म हत्या।
फंखे से लटका मिला शव
काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नूर मालविका दास की मौत की खबर सामने आने से इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस की डेड बॉडी उनके फ्लैट से ही मिली है वो भी पंखे से लटकती हुई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है।
View this post on Instagram
पड़ोसियों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस के पड़ोसियों घर से आ रही बदबू की वजह से पुलिस को सूचित किया। ओशिवारा पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का मुआयना किया और फिर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर नूर की लाख पंखे से लटकी हुई है। एक्ट्रेस की बॉडी सड़ी गली अवस्था में थी। पुलिस को मौके से एक्ट्रेस का फोन, घड़ी और डायरी मिले हैं। लेकिन कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
उल्लू ऐप पर मचाया था धमाल
एक्ट्रेस के बैकग्राउंड की बात करें तो वो ओटीटी के एडल्ट फिल्मों वाले प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा चुकी हैं। जी हां एक्ट्रेस ने चरमसुख’, ‘तीखी चटनी’, ‘सिसकियां’, ‘जघन्या उपाय’, ‘वॉकमैन’, ‘देखी अनदेखी’, ‘बैंक रोड हलचल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं काजोल की वेब स्टोरी द ट्रायल में भी काम कर चुकी हैं जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
View this post on Instagram
कब हुआ अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल में हुआ है। अभिनेत्री के परिवार वालों का पता न चलने पर लावारिस लाश के तौर पर उनका 9 जून को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। ऐसे में ये बात कहीं न कहीं हैरान करती है कि आखिर क्या मिस्ट्री है जो हम सब से छिपी है। क्यों कोई परिवार वाला सामने नहीं आया। ये हत्या थी या आत्म हत्या। अब पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
Famous actress dies at the age of 37, rotten body found in the house; worked with Kajol
A bad news has come from the entertainment world that The Trial famous actress Noor Malabika Das has died at the age of 37. As soon as this news came out, there was a stir in the industry. According to the news, the body of the actress was found in a rotten condition from her house in Lokhandwala on June 6. It seems that she has committed suicide but the real reasons have not been revealed yet. The police have sent the body for post-mortem. In such a situation, it will be known only after the report comes whether it is murder or suicide.
Body found hanging from the fan
The news of the death of actress Noor Malavika Das, who worked with Kajol in the web series The Trial, has created a sensation in the industry. According to the information received, the dead body of the actress has been found from her flat itself, that too hanging from the fan. In such a situation, it is being speculated that the actress has committed suicide.
Neighbors gave information
According to media reports, the neighbors of the actress informed the police due to the smell coming from the house. Oshiwara police reached the spot and inspected the incident and then broke the door and saw that Noor Lakh was hanging from the fan inside. The body of the actress was in a rotten state. The police have found the phone, watch and diary of the actress from the spot. But no suicide note has been recovered.
Created a stir on Ullu app
Talking about the background of the actress, she has also created a stir on the adult film platform of OTT. Yes, the actress has worked in films like 'Charmasukh', 'Tikhi Chutney', 'Siskiyan', 'Jaghanya Upay', 'Walkman', 'Dekhi Andekhi', 'Bank Road Halchal'. At the same time, she has also worked in Kajol's web story The Trial which was streamed on Disney Plus Hotstar.
When was the last rites performed
According to the information, the post-mortem of the actress has been done at Siddharth Hospital in Goregaon. When the family of the actress could not be traced, her last rites were performed on 9 June as an unclaimed body. In such a situation, it is surprising that what is the mystery that is hidden from all of us. Why did no family member come forward? Was this murder or suicide? Now the police is investigating this incident.