राजस्थान में मूसलधार बारिश से तपती धरती को मिली राहत, जानें कब आएगा मॉनसून
राजस्थान में मूसलधार बारिश से तपती धरती को मिली राहत, जानें कब आएगा मॉनसून
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने के बाद लगातर कुछ दिनों से झमाझम बारिश ने प्रदेश के मौसम को खुशगवार बना रखा है. इसके कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली हुई है. लेकिन वहीं अब धीरे- धीरे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है. इसी कारण रविवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में भीषण उमस भरी गर्मी रही. तापमान 41 से 44 डिग्री होने के बावजूद उमस के कारण 46 से 47 डिग्री का अहसास हो रहा था.
अगले पांच दिनों के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों के लिए गरज के साथ झमाझम बारिश, बिजली और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार प्रदेश में इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. पिछले 24 घंटो में राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गयी है. जिसमें सर्वाधिक वर्षा 28.2 मिमी जैसलमेर में दर्ज की गयी. इसी का साथ मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 10 -11 जून को भी मरुधरा में आंधी- बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
आगामी दिनों अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं
आगामी दिनों में राज्य के ज्यादातर भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसी के साथ ही राज्य का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री करौली में दर्ज किया गया है.
इन जिलों में रहा सर्वाधिक तापमान
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान करौली में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जालौर में 42.6, धौलपुर 42.7, अलवर 42.2, अजमेर 41.2, कोटा में 41.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इधर राजधानी जयपुर में शनिवार को दिन का तापमान 40.7 डिग्री और बीती रात का तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मोनसून अपडेट
विभाग के अनुसार मोनसून ने रविवार को मुम्बई में एंट्री दे दी है. इसी के साथ अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिन में मानसून सबसे पहले राज्सथान के दक्षिण पश्चिम शाखा में प्रवेश कर सकता है.
Torrential rain in Rajasthan brought relief to the scorching earth, know when the monsoon will arrive
After the scorching heat in Rajasthan, heavy rains for the last few days have kept the weather of the state pleasant. Due to this, people have got a lot of relief from the scorching heat. But now the effect of western disturbance has started reducing slowly. Due to this, there was severe humid heat in most parts of Marwar on Sunday. Despite the temperature being 41 to 44 degrees, it was feeling like 46 to 47 degrees due to humidity.
Heavy rain alert for the next five days
At the same time, the Meteorological Department has issued an alert of heavy rain, lightning and strong wind with thunder for the next five days in western Rajasthan and eastern Rajasthan. According to which, the wind speed in the state will be 30-40 km per hour during this period. In the last 24 hours, light rain with thunder has been recorded at some places in the southern and western parts of the state. In which the highest rainfall of 28.2 mm was recorded in Jaisalmer. Along with this, according to the Meteorological Department Jaipur, the period of storm and rain is likely to continue in the desert on 10-11 June.
No significant change in temperature in most parts in the coming days
In the coming days, there is a possibility of reduction in storm and rain activities in most parts of the state. However, light rain activities with thunderstorms are likely to continue in some parts of southern Rajasthan after noon.
There is no significant change in temperature in most parts of the state in the coming days. Along with this, the maximum temperature of the state was recorded below 43 degrees, while the highest maximum temperature of 42.9 degrees was recorded in Karauli.
These districts had the highest temperature
The highest temperature in the state was recorded at 42.9 degrees in Karauli. At the same time, 42.6 degrees temperature was recorded in Jalore, 42.7 in Dholpur, 42.2 in Alwar, 41.2 in Ajmer, 41.2 degrees in Kota. Here in the capital Jaipur, the day temperature on Saturday was 40.7 degrees and the night temperature was 28.5 degrees.
Monsoon update
According to the department, the monsoon has entered Mumbai on Sunday. Along with this, it is estimated that in the next 15 to 20 days, the monsoon can first enter the south-west branch of Rajasthan.