मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तगड़ा झटका, 59 मौतों पर हाई कोर्ट ने पूछा ऐसा कड़ा सवाल...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तगड़ा झटका, 59 मौतों पर हाई कोर्ट ने पूछा ऐसा कड़ा सवाल...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तगड़ा झटका, 59 मौतों पर हाई कोर्ट ने पूछा ऐसा कड़ा सवाल...


राजस्थान में तेज गर्मी का सितम जारी है। हालांकि पिछले सात-आठ दोनों की बजाय तापमान में आज मामूली गिरावट है लेकिन फिर भी तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं इस जानलेवा गर्मी से अब तक करीब 59 मौत हो चुकी है। वही सैकड़ो लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। आज राजस्थान में पूरे दिन इसी तरह की गर्मी रहने वाली है।


जयपुर और भरतपुर में चलेगी तगड़ी हवाएं...
कल से राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में कल 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

फलोदी और बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म
दरअसल, प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसका असर सबसे पहले जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। फिर 1 जून को प्रदेश के ज्यादातर इलाके इससे प्रभावित होंगे। राजस्थान में यदि बात की जाए सबसे ज्यादा तापमान की तो जोधपुर में फलोदी और बाड़मेर आज भी सबसे ज्यादा गर्म है। यहां पर तापमान 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

राजस्थान के इन शहरों में बनी है ठंडक
वहीं पूरे राजस्थान में माउंट आबू और उदयपुर ऐसे केवल दो शहर है जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। अभी माउंट आबू में तापमान 33 से 34 डिग्री के करीब और उदयपुर में 39 से 41 डिग्री के बीच है।

हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा यह सवाल
वहीं अब इस गर्मी को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि गर्मी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजे की व्यवस्था की जाए। वहीं दूसरी तरफ सरकार अभी तक मौत के आंकड़ों को छुपाती हुई नजर आ रही है। प्रदेश में अब तक 59 मौत हो चुकी है लेकिन सरकार का कहना है कि अभी तक गर्मी से एक भी मौत नहीं हुई।

Big blow to Chief Minister Bhajanlal Sharma, High Court asked such a tough question on 59 deaths...

Rajasthan is facing severe heat. Although there is a slight drop in temperature today as compared to the last seven-eight days, but still the temperature remains between 45 to 47 degrees. So far, about 59 people have died due to this deadly heat. Hundreds of people are being treated in the hospital. Today, Rajasthan is going to have similar heat throughout the day.

Strong winds will blow in Jaipur and Bharatpur...
A big change in the weather will be seen in Rajasthan from tomorrow. In many areas of Jaipur and Bharatpur divisions, there is a possibility of storm at a speed of 50 to 60 kilometers per hour along with rain in many areas.

Phalodi and Barmer are the hottest

Actually, a Western Disturbance is going to become active in the weather of the state. Its effect will be seen first in Jaipur and Bharatpur divisions. Then on June 1, most of the areas of the state will be affected by it. If we talk about the highest temperature in Rajasthan, then Phalodi and Barmer in Jodhpur are still the hottest. The temperature here remains around 47 degrees.

These cities of Rajasthan are cool

Mount Abu and Udaipur are the only two cities in the whole of Rajasthan where people are getting some relief from the heat. Right now the temperature in Mount Abu is around 33 to 34 degrees and in Udaipur it is between 39 to 41 degrees.

The High Court asked this question to the government

Now regarding this heat, the Rajasthan High Court has also directed the central government and the state government to make arrangements for compensation to the families of the people who lost their lives due to heat. On the other hand, the government is still seen hiding the death figures. So far 59 deaths have occurred in the state but the government says that till now not a single death has occurred due to heat.