एक शख्स के कहने भर पर 4 घंटे में 2000 यूनिट ब्लड पुलिस महकमे ने किया जमा, जानें किसने किया प्रेरित?
एक शख्स के कहने भर पर 4 घंटे में 2000 यूनिट ब्लड पुलिस महकमे ने किया जमा, जानें किसने किया प्रेरित?
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश में राज्य स्तर के अलावा पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिट्स के स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक कुल 1926 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। इसके अलावा राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस अकादमी, आरपी में आयोजित रक्तदान शिविर में 163 अधिकारियों एवं जवानों ने भी रक्तदान किया। इस प्रकार पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान किया। राजस्थान पुलिस के डीजीपी उत्कल रंजन साहू के कहने पर जवानों पर अधिकारियों ने 2000 यूनिट ब्लड डोनेट कर दिया।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि रक्तदान शिविरों में पुलिस के 1555 व आरएसी के 105 और पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों में कार्यरत 266 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्मिक और अफसर रक्तदान को लेकर उत्साहित नजर आए। महिला पुलिसकर्मी और अफसर भी रक्तदान करने के लिए आगे आए। बुधवार को 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक के बीच में यह है ब्लड डोनेशन के आयोजित किए गए। इनमें जयपुर आयुक्तालय में 165 यूनिट, जयपुर रेंज में 275, जोधपुर आयुक्तालय में 76, जोधपुर रेंज में 39, सीकर रेंज में 170, कोटा रेंज में 242, पाली रेंज में 140, बीकानेर रेंज में 143, उदयपुर रेंज में 266, बांसवाड़ा रेंज में 114, अजमेर रेंज में 209 और भरतपुर रेंज में 87 यूनिट कुल 1926 यूनिट ब्लड का जमा किया गया।
राजस्थान के अन्य शहरों में लगे ब्लड कैंप
राजस्थान के अन्य शहरों में थानों पर लगे अन्य स्टाफ ने भी रक्तदान किया। इस हिसाब से करीब दो हजार से ज्यादा यूनिट रक्त जमा हुआ है। ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के बाद कितना ब्लड पहली बार कलेक्ट किया गया है। आज भी कई शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप चल रहे हैं।
On the request of one person, the police department collected 2000 units of blood in 4 hours, know who inspired them?
In the series of programs organized on the occasion of Rajasthan Police Foundation Day, blood donation camps were organized at the state level as well as at the level of police range, police district and police units. In this, a total of 1926 blood donors from officers to jawans of Rajasthan Police participated by donating blood. Apart from this, 163 officers and jawans also donated blood in the blood donation camp organized at Rajasthan Police Academy, RP at the state level. Thus, more than 2000 police officers and jawans donated blood in the entire state on the occasion of Police Foundation Day. On the request of DGP of Rajasthan Police Utkal Ranjan Sahu, jawans and officers donated 2000 units of blood.
Director General of Police Utkal Ranjan Sahu said that in the blood donation camps, 1555 police and 105 RAC and 266 police officers and personnel working in police training institutes donated blood. Personnel and officers appeared excited about blood donation. Women police personnel and officers also came forward to donate blood. These blood donation camps were organized between 9:00 am to 1:00 pm on Wednesday. Out of these, 165 units were collected in Jaipur Commissionerate, 275 in Jaipur Range, 76 in Jodhpur Commissionerate, 39 in Jodhpur Range, 170 in Sikar Range, 242 in Kota Range, 140 in Pali Range, 143 in Bikaner Range, 266 in Udaipur Range, 114 in Banswara Range, 209 in Ajmer Range and 87 units in Bharatpur Range, a total of 1926 units of blood were collected.
Blood camps organized in other cities of Rajasthan
Other staff posted at police stations in other cities of Rajasthan also donated blood. According to this, more than two thousand units of blood have been collected. How much blood has been collected for the first time after organizing a blood donation camp. Even today, blood donation camps are going on in many cities.