सरकारी नौकरी न लगने पर पत्नी को दी दिल दहला देने वाली सजा, हर बेटी के पिता को अलर्ट करती है ये खबर
सरकारी नौकरी न लगने पर पत्नी को दी दिल दहला देने वाली सजा, हर बेटी के पिता को अलर्ट करती है ये खबर
राजस्थान के पाली जिले से जुड़ी एक खबर ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पाली जिले में स्थित गुड़ा एंदला थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि मांडल गांव में रहने वाली महिपाल की शादी साल 2016 दिसंबर में दुर्गा कंवर के साथ हुई थी। दुर्गा के ताऊ नरपत सिंह का कहना है शादी के कुछ दिन के बाद से ही बेटी को परेशान करने लगे थे ।
महिपाल सिंह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान शादी कर दी गई थी। परिवार के लोग बेटी को अपशकुनी कहते थे और कहते थे तेरे कारण सरकारी नौकरी नहीं लगी है। इसका खामियाजा तुझे भुगतना न पड़ेगा।उसे आए दिन मारपीट करते थे। मायके पक्ष के लोगों को ससुराल में नहीं आने देते थे। इसी दौरान लड़की को 4 साल पहले बेटा हुआ था। बेटे के भी कई कार्यक्रम में ससुराल वालों को नहीं बुलाया गया था, जबकि बेटी मायके वालों को बुलाना चाहती थी।
पुलिस ने घटना के संबंध में दी जानकारी
पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कुछ दिन से दुर्गा परेशान थी और वह अपने मायके जाना चाहती थी। लेकिन ससुराल वाले उसे जाने नहीं दे रहे थे। इसी दौरान कल उसकी लाश पंखे से लटकी हुई मिली। आज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी परिवार से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
A heartbreaking punishment was given to the wife for not getting a government job, this news alerts every daughter's father
A news related to Pali district of Rajasthan has created an atmosphere of panic among the people. After the death of a married woman living in Guda Endla police station area of Pali district, her parents have filed a murder case against the in-laws by making serious allegations. The police have registered the case and now preparations are on to arrest the accused. Police said that Mahipal, who lived in Mandal village, was married to Durga Kanwar in December 2016. Durga's uncle Narpat Singh says that after a few days of marriage, they started harassing the daughter.
Mahipal Singh was preparing for a government job. During this time, the marriage was done. The family members used to call the daughter inauspicious and used to say that she did not get a government job because of her. You will have to bear the consequences of this. They used to beat her every day. They did not allow the people of her maternal side to come to the in-laws' house. Meanwhile, the girl had a son 4 years ago. The in-laws were not invited to many of the son's functions, while the daughter wanted to call her parents.
Police gave information regarding the incident
Police told about the incident that Durga was upset for some days and she wanted to go to her parents' house. But her in-laws were not letting her go. Meanwhile, yesterday her body was found hanging from the fan. A case of murder has been registered today. At present, preparations are being made to interrogate the accused family.