औद्योगिक क्षेत्रों में होगा सघन पौधारोपण, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने सम्भागीय आयुक्त को कराया अवगत

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने सम्भागीय आयुक्त से भेंट कर औद्योगिक क्षेत्रों में सघन पौधारोपण अभियान की योजना साझा की, जिसका स्वागत किया गया।

 0
औद्योगिक क्षेत्रों में होगा सघन पौधारोपण, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने सम्भागीय आयुक्त को कराया अवगत
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

औद्योगिक क्षेत्रों में होगा सघन पौधारोपण, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने सम्भागीय आयुक्त को कराया अवगत

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नव पदस्थापित सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीणा से भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित सघन पौधारोपण अभियान की विस्तृत जानकारी सम्भागीय आयुक्त को दी।

जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापार मण्डल द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत औद्योगिक इकाइयों के आस-पास स्थित खाली स्थानों को चिन्हित कर वहां पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी औद्योगिक मालिकों और व्यापार मण्डल की संयुक्त रूप से रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने भी इस पहल में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया है। सम्भागीय आयुक्त ने इस प्रस्तावित अभियान की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मण्डल के सचिव संजय जैन सांड ने सभी सदस्यों का परिचय करवाया और बताया कि व्यापार मण्डल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश को हरा-भरा बनाने, प्राणवायु की कमी दूर करने और तापमान नियंत्रण जैसे विषयों पर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है, जिसमें व्यापार मण्डल भी अपनी एसोसिएट संस्थाओं के साथ मिलकर सहयोग करेगा।

इस प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष वैद अग्रवाल, सह-सचिव इमरान राठौड़, रामदयाल सारण, वरिष्ठ सदस्य जानकी प्रसाद हर्ष, प्रचार मंत्री सुशील यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद भोजक, विजय बाफना, शांति लाल कोचर, भंवर सिंह राजपुरोहित, राजु मेहरा और कुलदीप रंगा शामिल रहे।