पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
व्यक्ति और महिला की मौत
शेरूणा और छतरगढ़ थाना क्षेत्र की है घटना
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। दोनो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र की है। इस सम्बंध में दोनो के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है। पहला मामला शेरूणा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर समंदसर आथुणी काकड़ में 17 सितम्बर की रात को 11 बजे के आसपास 30 वर्षीय ताराचंद पु9 लिच्छुराम पानी की डिग्गी के पास बूस्टर चालू करने के लिए गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी में गिर गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई ने मर्ग दर्ज करवायी है।
वहीं दूसरा मामला छतरगढ क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर 16 सितम्बर से 18 सितम्बर के बीच 65 वर्षीय महिला रजा पत्नी खैरू खा जो कि दिमागी रूप से बीमार थी। वो इंदिरा गांधी नहर में उतरी और पैर फिसल जाने से पानी में डूब गयी। जिसके चलते महिला की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के बेटे ने मर्ग ने मर्ग दर्ज करवायी है।
Two people died due to drowning in water
Man and woman died
Incident is from Sheruna and Chhatargarh police station area
Rajasthan First News, Bikaner. News of two people dying due to drowning in water has come to light. Both the incidents are from different areas. In this regard, the family members of both have reported to the police station. The first case is related to Sheruna police station area. Where in Samandsar Athuni Kakad, on the night of 17th September at around 11 o'clock, 30-year-old Tarachand Pu9 Lichchhuram went to the water tank to turn on the booster. During this, his foot slipped and he fell into the water. Due to which he died. In this regard, the younger brother of the deceased has registered a case.
The second case is related to Chhatargarh area. Where between 16th and 18th September, 65-year-old woman Raza wife of Khairu Khan who was mentally ill. She entered the Indira Gandhi canal and drowned in the water due to slipping of her foot. Due to which the woman died. In this regard, the son of the deceased has registered a case.