बैंक से दूसरों के नाम पर ऋण लेकर 45 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

बैंक से दूसरों के नाम पर ऋण लेकर 45 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
बैंक से दूसरों के नाम पर ऋण लेकर 45 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
 
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में दो जनों के साथ धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी पिता व पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 
पुलिस के अनुसार, भीनासर में सुथारों का मोहल्‍ला निवासी गोपाल सुथार पुत्र गोविंद सुथार तथा करण सुथार पुत्र गोपाल सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गोपेश्‍वर बस्‍ती निवासी धीरज सिंह राजपुरोहित व उसके पिता जगदीश प्रसाद राजपुरोहित ने जिला उद्योग केन्‍द्र से सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर यूनियन बैंक से 45 लाख रुपए के दो ऋण करवाकर रुपए हड़प लिए। मामले की जांच उपनिरीक्षक नगेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।
Accused of embezzling Rs 45 lakh by taking loan from bank in the name of others, case registered against father and son
 
A case of cheating two people and swindling Rs 45 lakh has come to light in Gangashahar police station area of ​​Bikaner. On the complaint of the complainant, the police have registered a case against the accused father and son and started investigation.
 
According to the police, Gopal Suthar, son of Govind Suthar and Karan Suthar, son of Gopal Suthar, residents of Suthars Ka Mohalla in Bhinasar, have filed a report that Dheeraj Singh Rajpurohit, resident of Gopeshwar Basti, and his father Jagdish Prasad Rajpurohit took two loans of Rs 45 lakh from Union Bank on the pretext of getting subsidy from the District Industry Center and swindled the money. The investigation of the case has been handed over to Sub Inspector Nagendra Singh.