माहेश्वरी समाज के 105 मेधावी विद्यार्थियों को मिला मूंदड़ा पुरस्कार, 40वें वर्ष भी शिक्षा सम्मान की परंपरा कायम

 0
माहेश्वरी समाज के 105 मेधावी विद्यार्थियों को मिला मूंदड़ा पुरस्कार, 40वें वर्ष भी शिक्षा सम्मान की परंपरा कायम
.
MYCITYDILSE

माहेश्वरी समाज के 105 मेधावी विद्यार्थियों को मिला मूंदड़ा पुरस्कार, 40वें वर्ष भी शिक्षा सम्मान की परंपरा कायम

माहेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को मिला मूंदड़ा पुरस्कार--

105 विद्यार्थियों को मिला सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदड़ा पुरस्कार ----

श्री कृष्ण महेश्वरी मंडल के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस 40 वें वर्ष भी मूंदड़ा परिवार की ओर से सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदड़ा स्मृति, मूंदड़ा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रेस नोट जारी करते हुए मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जसुसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में किया गया। 


 मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रामनारायण बजाज,(चेयरमैन आर ऐन बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी), विशिष्ट अतिथि ममता बजाज (प्रिंसिपल बल गोविंदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल), डॉ श्रेया थानवी (प्रिंसिपल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बीकानेर) संयुक्त रूप से थे वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर किशोर सिंह राजपुरोहित (मैनेजिंग डायरेक्टर में मैहाई स्कूल बीकानेर उपस्थित थे। मंडल के मंत्री सुशील करनानी में बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों नेविद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर बीकानेर महेश्वरी समाज की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनीता मोहता ने महेश वंदना प्रस्तुत की तथा
इसके पश्चात मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आगंतुक अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मूंघडा परिवार की ओर से हरिमोहन मूंदड़ा तथा शशि मोहन मूंदड़ा भी उपस्थित थे। शशि मोहन जी मूंदड़ा ने अपने स्वागत भाषण में जहां एक और उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया वही उन्होंने श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के पूर्व अध्यक्षों तथा वर्तमान अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों का इस बात के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया की मूंदड़ा परिवार द्वारा प्रारंभ की गई इस परंपरा को श्री कृष्णमाहेश्वरी मंडल द्वारा निरंतर संचालित करने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। 


 मंडल की उपाध्यक्ष किशन चांडक तथा मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद राठी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रामनारायण बजाज द्वारा अपने उद्बोधन में जहां एक और मूंघडा परिवार की ओर से इस कार्यक्रम को संचालित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की वहीवर्तमान में मेधावी विद्यार्थियों के लिए ऐसेकार्यक्रम की आवश्यकता की जरूरत को भी बताया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रेया थानवी ने उपस्थित विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम की अन्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती ममता चांडक मैडम ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा ही जीवन की अमूल्य निधि है तथा उन्होंने अपने शैक्षणिक समय में स्वयं द्वारा भी अनेकों बार इस मूंदड़ा पुरस्कार प्राप्त करने की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उस समय से लेकर वर्तमान समय तक अर्थात 40 वर्षों से चली आ रही मूंघडा परिवार की ओर से इस अनूठी परंपरा के लिए मूंघडा परिवार की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर किशोर सिंह राजपुरोहित सर ने हमेशा की तरह अपने चिर परिचित अंदाज में ओजस्वी उद्बोधन देते हुए वर्तमान प्रतियोगिता के युग में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को हमारी प्राचीन काल से चली आ रही सनातन धर्म से रूबरू कराया और उपस्थित विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या की शुरुआत प्रातः काल जल्दी उठकर अर्थात ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ करने की बात पर विशेष ध्यान आकर्षित करवाया। उन्होंने बताया कि प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपनी दिनचर्या प्रारंभ करने वाले विद्यार्थियों के लिए पूरा दिन लाभदायक रहता है अतः एक सफलता प्राप्त करने वालेविद्यार्थी को अपनी दिनचर्या का प्रारंभ सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ही करना चाहिए। आज के मूंघडा पुरस्कार कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने किया। 


 मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने मूंदड़ा पुरस्कार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस सम्मान समारोह में कुल 105 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रोफेशनल डिग्री में 34, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा ग्रेजुएशन में 16, सीनियर सेकेंडरी में 30 तथा सेकेंडरी वर्ग में 25 विद्यार्थी शामिल हैं।
मंडल के कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी वह मंडल कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम कोठारी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी द्वारा आगंतुक अतिथियों एवं उपस्थित समाज बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया गया। मंडल के कार्यकारिणी सदस्य नारायण डागाने बताया कि आज के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं में सत्यनारायण राठी,मनोज बिहानी,यश कोठारी, आयुष लखानी,किशन चांडक, घनश्याम कोठारी, पवन कुमार राठी, जगदीश कोठारी, शिव प्रसाद राठी, नारायण डागा, घनश्याम कल्याणी तथा सुशील करनानी आदि कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।