माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट का सेवा शिविर – 41 वर्षों से जारी परंपरा
बीकानेर से 77 किमी दूर माइल स्टोन पर महेश्वरी सेवा समिति का सात दिवसीय शिविर पैदल यात्रियों के लिए विशेष नाश्ता, छाछ-लस्सी, चिकित्सा सुविधा और बाबा के दरबार में श्रृंगार के साथ आकर्षण का केंद्र बना।

माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट का सात दिवसीय सेवा शिविर
पांचवें दिन बाबा के दरबार का विशेष श्रृंगार, यात्रियों के लिए विविध व्यंजन और सुविधाएँ
बीकानेर से 77 किलोमीटर दूर माइल्स स्टोन पर माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट द्वारा चल रहे सात दिवसीय सेवा शिविर में आज पांचवें दिन भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे पैदल यात्रियों के लिए सेवा कार्य निरंतर जारी रहा।
समिति के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि आज बाबे के बीज होने के अवसर पर शिविर में स्थापित बाबा के दरबार एवं मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया। कृत्रिम फूलों, सजावटी पत्तियों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और सुंदर रंगोली से बाबा का पंडाल आकर्षक रूप से सजाया गया। इस अवसर पर प्रिया चांडक, रितु राठी, वंशिका चांडक, राम चांडक, कुशाल चांडक, प्रेरणा राठी, वर्षा राठी आदि ने विशेष सहयोग किया। साथ ही समिति सदस्यों ने बाबा के दरबार में विशेष जोत भी की।
समिति के सदस्य श्याम सुंदर चांडक और नारायण मिमानी ने बताया कि महेश्वरी सेवा समिति पिछले 41 वर्षों से पैदल यात्रियों की सेवा कर रही है। शिविर में शीतल जल, चिकित्सा सुविधा, चाय-कॉफी, बिस्कुट, नाश्ता और भोजन की 24 घंटे उपलब्धता रहती है। इस बार नाश्ते में रोजाना अलग-अलग वैरायटी परोसी जा रही है।
आज यात्रियों को नाश्ते में गरमा-गरम पाव भाजी, छोले टिकिया और पकौड़ी परोसी गई। वहीं शीतल पेय पदार्थों में छाछ-लस्सी तथा बीकानेर के मशहूर सुंदरलाल के विभिन्न फ्लेवर वाले छते उपलब्ध कराए गए।
युवा सदस्य मोहित करनानी ने बताया कि यात्रियों की संपूर्ण व्यवस्था में समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से श्याम सुंदर चांडक, विष्णु चांडक, नारायण मिमानी, कमल राठी, मन्नू राठी, लक्ष्मी नारायण बिहानी, नारायण डागा, हरि भगवान चौधरी, रमाशंकर बागड़ी, गोपी किशन स्वामी, अशोक चांडक, बजरंग कोठारी, पवन कुमार राठी, दुर्गा दास राठी, सुमित गोयल, विजय पाईवाल, दुलीचंद स्वामी, नवनीत बिहानी, मोहित करनानी आदि सदस्य शामिल हैं।