बीकानेर: अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिकों ने वेतनवृद्धि रोकने पर जताया आक्रोश
बीकानेर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय (ECB) के अशैक्षणिक कार्मिकों ने 2013 से लंबित वेतनवृद्धि पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

ईसीबी शोषित अशैक्षणिक कार्मिकों ने वेतनवृद्धि मुद्दे पर प्रशासन को दी चेतावनी
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ECB) में वर्ष 1999 से श्रम आपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों पर लंबे समय से शोषण का आरोप लगाया जा रहा है। कार्मिकों का कहना है कि वर्ष 2013 में महाविद्यालय के बीओजी द्वारा स्वीकृत 5 प्रतिशत वार्षिक वेतनवृद्धि को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से जानबूझकर रोक दिया गया है।
वर्तमान में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय की छवि धूमिल न हो, इस कारण कार्मिक लगातार अहिंसात्मक तरीके से प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। लेकिन इसके बावजूद कार्मिकों को धमकाया जा रहा है कि यदि उन्होंने विरोध या प्रदर्शन किया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा या दंडित किया जाएगा।
कार्मिकों ने दी चेतावनी
इस रवैये से आक्रोशित होकर सभी कार्मिक आज महाविद्यालय पार्क में एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से प्राचार्य से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आज शाम तक वेतनवृद्धि पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कल से उग्र प्रदर्शन शुरू होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
शामिल कार्मिक
आज के इस आंदोलन में कर्मचारी अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक, सुरेन्द्र जाखड़, अमित सिंह, अश्वनी पांडिया, रामस्वरूप, नरेन्द्र व्यास, हरिश ओझा, ओमप्रकाश, बादू देवी, मनीषा शर्मा, मोहन पुरोहित, परमेंद्र, मनोज व्यास, रामकिशन, मदन हर्ष, शिव शंकर सहित सभी कार्मिक मौजूद रहे।