श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल की आवश्यक बैठक तारीख 19 रविवार को--
श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल की आवश्यक बैठक तारीख 19 रविवार को--
बीकानेर माहेश्वरी समाज की प्राचीनतम संस्था श्री कृष्ण महेश्वरी मंडल की एक अति आवश्यक बैठक आगामी दिनांक 19 रविवार को रखी गई है! फ्रेश नोट जारी करते हुए मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 15 जून 2024 को माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस को मनाए जाने संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श हेतु रखी गई है!
श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि इस बैठक हेतु मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने जहां एक और सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को लिखित सूचना प्रेषित किया वहीं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी इस बैठक हेतु आमंत्रित किया गया है जिससे कि सभी सदस्यों की उपस्थिति में आगामी 15 जून को मनाया जाने वाले माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस को बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में अविस्मरणीय एवं यादगार बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें है अपनी अपनी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारियां सोप जा सके जिससे कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जा सके!
मंडल के उपाध्यक्ष किशन कुमार चांडक में बताया कि 19 तारीख रविवार को होने वाली बीकानेर माहेश्वरी समाज की सभी संस्थाओं की बैठक शाम 6:00 बजे स्थानीय महेश भवन डागा चौक में रखी गई है तथा सभी आमंत्रित समाज बंधुओ से समय पर उपस्थित होकर इस बैठक में पूर्ण सहभागिता निभाते हुए आगामी कार्यक्रमों में अपने सुझाव देते हुए कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए निवेदन किया गया है!
Important meeting of Shri Krishna Maheshwari Mandal on 19th Sunday--
An urgent meeting of Shri Krishna Maheshwari Mandal, the oldest organization of Bikaner Maheshwari society, has been scheduled on 19th Sunday. Issuing the fresh note, Mandal's Deputy Minister Pawan Kumar Rathi said that the main agenda of this meeting has been kept to discuss all the important points related to celebrating the birth day of Maheshwari Samaj on 15th June 2024.
Shri Krishna Maheshwari Mandal Minister Sushil Karnani said that for this meeting, Mandal President Satyanarayan Rathi sent written information to the officers and executive members of one and all the institutions, while other dignitaries of the society have also been invited for this meeting. So that in the presence of all the members, to make the birth day of Maheshwari Samaj, to be celebrated on 15th June, unforgettable and memorable in a very joyful atmosphere, they can be assigned responsibilities for their respective arrangements while discussing the important points. So that all the arrangements can be completed on time!
Vice President of the Mandal, Kishan Kumar Chandak told that the meeting of all the organizations of Bikaner Maheshwari Samaj to be held on Sunday, 19th has been held at 6:00 pm at the local Mahesh Bhawan, Daga Chowk and all the invited members of the society are requested to attend the meeting on time. By taking full participation and giving suggestions in the upcoming programs, a request has been made to make the program grand and beautiful.