पुलिस को देख खेजड़ी पर चढ़ा इनामी बदमाश, आत्महत्या की धमकी के बाद गिरफ्तार

चूरू पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: सरदारशहर, रतनगढ़ और भानीपुरा इलाके में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर 56 बदमाशों की गिरफ्तारी, एक इनामी अपराधी ने पेड़ पर चढ़कर दी जान देने की धमकी।

 0
पुलिस को देख खेजड़ी पर चढ़ा इनामी बदमाश, आत्महत्या की धमकी के बाद गिरफ्तार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

पुलिस को देख खेजड़ी पर चढ़ा इनामी बदमाश, आत्महत्या की धमकी के बाद गिरफ्तार

चूरू/सरदारशहर। जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रविवार को एसपी जय यादव के निर्देशन में चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान में पुलिस ने 137 जगह दबिश देकर 56 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान सरदारशहर में एक 3 हजार रुपए का इनामी बदमाश कृष्ण मेघवाल पुलिस को देखकर खेजड़ी के पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह दूधवाखारा थाना का हिस्ट्रीशीटर है और कुख्यात जीतू जोड़ी और संदीप कादियान गैंग का सदस्य बताया गया है।

अभियान में 22 पुलिस टीमों ने एक साथ कार्यवाही करते हुए 1 इनामी, 1 हिस्ट्रीशीटर, 7 स्थायी वारंटी, 3 एनडीपीएस, 2 आबकारी और 1 आर्म्स एक्ट के आरोपी समेत कुल 56 अपराधियों को पकड़ा