राजस्थान के लोगों को मिलेगी बिजली, पानी और आवास की सुविधा, जानिए क्या है खास

राजस्थान के लोगों को मिलेगी बिजली, पानी और आवास की सुविधा, जानिए क्या है खास
राजस्थान के लोगों को मिलेगी बिजली, पानी और आवास की सुविधा, जानिए क्या है खास
 
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मंगलवार को पूरे राजस्थान में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, सोलर प्लांट का शुभारंभ सहित कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी जिसका सीधा लाभ राजस्थान के लोगों को मिलेगा। 
 
 
राजस्थान में उत्सव
आज पीएम का जन्मदिन है और इसे पूरे देश में एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। आज प्रदेश में हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है और साथ ही लाखों लोगों को कुछ न कुछ मिल रहा है। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने मंगलवार सवेरे श्रमदान किया है और आने वाले पंद्रह दिन को सेवा पखवाड़ा घोषित किया है। 
 
राजस्थान के लोगों को मिलेगी ये साैगात
 
राजस्थान में चिकित्सा विभाग के आठ हजार नए कार्मिकों को उनके जॉब लैटर दिए जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने हर ब्लॉक में आज ब्लड डोनेशन कैंप रखा है। शाम तक कई हजार यूनिट ब्लड़ जमा होगा, जिससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी। 
आज से राजस्थान में मां वाउचर योजना शुरू की जा रही है, जिससे महिलाओं को संबल मिलेगा।
 राजस्थान के 1 लाख 45 हजार गरीब लोगों का अपने मकान का सपना पीएम आवास योजना के नाम पर आज सच होगा। 
30000 से ज्यादा वे लोग जिनके लिए पीएम आवासा योजना के मकान तैयार हो गए हैं, उनको गृह प्रवेश कराया जाएगा। 
राजस्थान में आज 608 नई योजनओं का शुभारंभ होगा, जिससे पूरे प्रदेश को फायदा होगा। 
 राजस्थान में दस हजार करोड़ रुपए से विकास कार्यों का लोकार्पण आज सीएम और अन्य नेता करेंगे। 
किसानों को दिन में बिजली मिल सके इसके लिए 600 से ज्यादा सोलर प्लांट आज से शुरू किए जा रहे हैं।
People of Rajasthan will get electricity, water and housing facilities, know what is special
 
Jaipur. Prime Minister Narendra Modi's birthday is being celebrated on Tuesday as a celebration across Rajasthan. On this occasion, many such schemes will be started, including home entrance, launch of solar plant under PM Awas Yojana, which will directly benefit the people of Rajasthan.
 
 
Festival in Rajasthan
Today is PM's birthday and it is being celebrated as a celebration all over the country. Rajasthan is also not untouched by this. Today, thousands of crores of schemes are being launched in the state and millions of people are getting something. CM Bhajan Lal Sharma of Rajasthan has done shramdaan in the morning and declared the coming fifteen days as Seva Pakhwada.
 
People of Rajasthan will get this sagat
 
In Rajasthan, eight thousand new personnel of the medical department are being given their job letters.
The Bharatiya Janata Party has held a blood donation camp in every block today. By evening, several thousand units of blood will be deposited, which will help the needy.
From today, the mother voucher scheme is being started in Rajasthan, which will give women support.
 The dream of their house of 1 lakh 45 thousand poor people of Rajasthan will be true today in the name of PM Awas Yojana.
More than 30000 people for whom the houses of PM Awasa Yojana have been ready, they will be admitted to home.
608 new schemes will be launched in Rajasthan today, which will benefit the entire state.
 CM and other leaders will inaugurate development works in Rajasthan today.
More than 600 solar plants are being started from today to ensure that farmers can get electricity during the day.