जयपुर के हरमाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेक फेल डंपर ने 50 को रौंदा, 13 की मौत, 15 घायल

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार को ब्रेक फेल डंपर ने 300 मीटर तक 10 गाड़ियों को रौंद दिया। हादसे में 13 लोगों की मौत और 15 घायल हुए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

 0
जयपुर के हरमाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेक फेल डंपर ने 50 को रौंदा, 13 की मौत, 15 घायल
.
MYCITYDILSE

जयपुर के हरमाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेक फेल डंपर ने 50 को रौंदा, 13 की मौत, 15 घायल

जयपुर। (MYCITYDILSE न्यूज)
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर एक ब्रेक फेल डंपर ने 300 मीटर तक कहर बरपाया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और कई वाहन मलबे में तब्दील हो गए।

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सामने चल रहे वाहनों और राहगीरों को रौंदता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों से टकराया और करीब 50 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर के बाद डंपर एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका, लेकिन तब तक सड़क पर दर्दनाक मंजर बन चुका था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में घायल लोगों को कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर यातायात को डायवर्ट कर दिया और डंपर को हटाने की कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहन चालकों और यात्रियों को कटिंग मशीनों की मदद से गाड़ियों से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। कई मृतकों के शव सड़क पर बिखरे पड़े थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अपने कपड़ों और चादरों से ढककर किनारे रखा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ।

फिलहाल मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है। पुलिस ने मौके से मलबा हटाकर यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया। जयपुर के इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर शहर में भारी वाहनों की सुरक्षा जांच और सड़क नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tragic road accident in Jaipur's Harmara: Brake-failed dumper crushes 50, killing 13, injuring 15

Jaipur. (MYCITYDILSE News)
A horrific road accident shook the entire city on Monday afternoon in the Harmara area of ​​Jaipur. A brake-failed dumper wreaked havoc for 300 meters on Loha Mandi Road No. 14, killing 13 people and injuring more than 15. According to eyewitnesses, the accident erupted in chaos and several vehicles were reduced to rubble.

According to reports, the accident occurred around 1 p.m. when the dumper, empty, was attempting to cross the highway. Suddenly, its brakes failed, and it spiraled out of control, crushing oncoming vehicles and pedestrians. Locals reported that the dumper spun for approximately 300 meters, hitting 10 vehicles and injuring approximately 50 people.

After the collision, the dumper hit a large divider and stopped, but by then, a tragic scene had formed on the road. Bystanders immediately alerted the police and ambulance. The injured were rushed to Kanwatia Hospital, from where three seriously injured were referred to the SMS Hospital Trauma Center.

Harmara police station, fire brigade, and rescue teams arrived at the scene and began rescue operations. Police diverted traffic on both sides of the road and worked to remove the dumper. Eyewitnesses reported that several drivers and passengers were pulled out of their vehicles using cutting machines.

After the accident, chaos and panic spread at the scene. The bodies of several victims were scattered on the road, which local residents covered with clothes and sheets and kept aside. Police officials stated that the dumper driver has been detained and is being questioned. Preliminary investigations have revealed that the brakes failed.

Currently, efforts are underway to identify the deceased and inform their families. Police cleared the debris from the scene and gradually restored traffic. This tragic accident in Jaipur has once again raised questions about the safety checks of heavy vehicles and the enforcement of road rules in the city.