दर्दनाक हादसा: ट्रेलर और इको कार में भिड़ंत से 4 की मौत 

Mar 18, 2024 - 11:35
Mar 18, 2024 - 14:11
 0
दर्दनाक हादसा: ट्रेलर और इको कार में भिड़ंत से 4 की मौत 
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

दर्दनाक हादसा: ट्रेलर और इको कार में भिड़ंत से 4 की मौत 

राजस्थान के जयपुर शहर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा चंदवाजी थाना इलाके में सेवड माता मंदिर के पास हुआ था, जहां एक इको कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में शाहपुरा निवासी तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों घायल । पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जयपुर के चंदवाजी में जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में इको कार और ट्रेलर में भिड़ंत होने से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को घायल किया गया। सभी मृतक शाहपुरा के बताए जा रहे हैं और घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड माता मंदिर बिलपुर के पास घटित हुए इस हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका, और कपूरी देवी मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग बुटाटी धाम में दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे।