राजस्थान: डेटिंग एप के नाम पर चल रहा था गंदा खेल, दोस्ती कर जाल में फंसाने वाले 4 आरोपी अरेस्ट

जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऐप्स के जरिए अनजान लोगों से दोस्ती कर, उन्हें किराए के कमरे में बुला कर न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।

राजस्थान: डेटिंग एप के नाम पर चल रहा था गंदा खेल, दोस्ती कर जाल में फंसाने वाले 4 आरोपी अरेस्ट
राजस्थान: डेटिंग एप के नाम पर चल रहा था गंदा खेल, दोस्ती कर जाल में फंसाने वाले 4 आरोपी अरेस्ट
 
जयपुर: आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह के ऐप आ गए हैं जो अनजान लोगों के साथ दोस्ती करके मस्ती करने का झांसा देते हैं। कोई ऐप लड़कियों के साथ अपनी हर इच्छा पूरी करने की सुविधा देने का दावा करते हैं तो कुछ ऐप ऐसे भी हैं जो होमोसेक्स का ऑफर देते हैं। यानी समलैंगिक संबंध बनाकर मस्ती करने का ऑफर देते हैं। जो लोग मस्ती की उम्मीद में ऐसे ऐप के जरिए लोगों के दोस्ती करते हैं। उनमें से अधिकतर का लुटना पिटना तय है। ऐसी कई गैंग सक्रिय है जो इन एप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाती रहती है। जो लोग इन गैंग का शिकार बनते हैं, वे लोकलाज में लुट पिट कर चुप हो जाते हैं। अगर कोई पीड़ित सामने आता है तभी ऐसी गैंग के चेहरे बेनकाब हो पाते हैं। जयपुर पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है।
 
इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर ईस्ट क्षेत्र की प्रतापनगर थाना पुलिस ने चार बदमाशों को अलग अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में सीकर के लोसल निवासी जितेंद्र कुमार, डीडवाना निवासी रविंद्र सिंह राठौड़, अलवर निवासी चेतन शर्मा और भीलवाड़ा निवासी निखिल गुर्जर हैं। ये लोग ग्रांडर एप और डेटिंग एप के जरिए अनजान लोगों से चेटिंग करते हैं। जब इन्हें पता लगता है कि उनसे चेटिंग करने वाला पैसे वाला है। ऐसे लोगों को वे अपना मोबाइल नंबर भेजते हैं। फिर मस्ती करने का ऑफर देते हैं।
 
किराए के कमरे लाकर मारपीट कर लूटते हैं
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि जो लोग इन बदमाशों के झांसे में फंसते हैं। वे मस्ती करने के चक्कर में इनके बुलाए हुए स्थान पर आ जाता हैं। प्रताप नगर इलाके में एक कमरा किराए पर ले रखा है जहां ये बदमाश लोगों को मस्ती के लिए बुलाते रहते हैं। जब कोई इनके बुलाए हुए स्थान पर आते हैं तो ये गिरोह के अन्य सदस्यों को भई कमरे में बुला लेते हैं। फिर शिकार व्यक्ति के कपड़े खुलवा कर न्यूड फोटो और वीडियो बनाते हैं। इसके बाद नकदी लूटने के साथ बैंक खातों से रकम भी ट्रांसफर कराते हैं। फिर मारपीट करके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भगा देते हैं।
 
बैंक खाते और मोबाइल सिम सब फर्जी आईडी के
लूट की वारदातें करने वाले ये बदमाश फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं। जितने भी मोबाइल नंबर को ये लोग यूज करते हैं। वे सब फर्जी आईडी से लिए हुए होते हैं। बैंक खाते भी किसी अनजान लोगों से किराए पर लिए हुए होते हैं। क्यूआर कोड के जरिए राशि ट्रांसफर करते हैं ताकि पकड़े ना जा सकें। बाद में पीड़ित के मोबाइल को रिसेट कर देते हैं जिससे कि हिस्ट्री भी डिलीट हो सके। पुलिस ने इन चारों बदमाशों से काफी जानकारी मिली है। लूट के कई अन्य लोगों के नाम भी मालूम चले हैं। पुलिस उन पीड़ितों से भी संपर्क करके बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।
 
दो पीड़ित आए सामने, तीन लाख रुपए लूटे थे
प्रताप नगर थाना प्रभारी मुनींद्र सिंह बताते हैं कि दो पीड़ित सामने आए हैं। इन दोनों पीड़ितों को इसी गैंग के द्वारा शिकार बनाया गया था। दोनों को अलग अलग समय किराए के कमरे में बुलाया गया। फिर मारपीट करके न्यूड वीडियो बनाए गए। एक पीड़ित को बंधक बनाकर 10 हजार रुपए नगद और 2 लाख रुपए फोनपे के जरिए ट्रांसफर करवाए। उसका एटीएम कार्ड भी छीन लिया जिससे 40 हजार रुपए निकाले गए थे। इसी तरह दूसरे पीड़ित से भी नकदी लूट ली गई और मारपीट करके भगा दिया गया। पुलिस के मुताबिक इन चारों बदमाशों ने जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी इसी तरह की वारदातें की है जिनका पता लगाया जा रहा है।
Rajasthan: Dirty game was going on in the name of dating app, 4 accused arrested for trapping people in the trap by making friendship
 
Jaipur: Nowadays, various types of apps have come on social media which make people befriend unknown people and lure them into having fun. Some apps claim to provide the facility to fulfill all your wishes with girls, while some apps also offer homosexuality. That is, they offer to have fun by making homosexual relations. Those who make friends with people through such apps in the hope of having fun, most of them are sure to get robbed and beaten. Many such gangs are active which keep making people their victims through these apps. Those who become victims of these gangs, they keep quiet after being robbed due to public shame. Only if a victim comes forward, the faces of such gangs are exposed. Jaipur Police has revealed two major incidents by arresting four members of one such gang.
 
Police arrested these miscreants
Pratapnagar police station of Jaipur East area has arrested four miscreants from different districts. The miscreants caught include Jitendra Kumar, a resident of Losal in Sikar, Ravindra Singh Rathore, a resident of Didwana, Chetan Sharma, a resident of Alwar and Nikhil Gurjar, a resident of Bhilwara. These people chat with unknown people through Grander app and dating app. When they come to know that the person chatting with them is rich, they send their mobile number to such people. Then they offer to have fun.
 
They bring people to rented rooms and beat them up and rob them.
 
DCP East Tejaswani Gautam said that people who fall into the trap of these miscreants come to the place called by them in the quest for fun. They have rented a room in Pratap Nagar area where these miscreants keep calling people for fun. When someone comes to the place called by them, they call other members of the gang to the room as well. Then they make the victim take off his clothes and take nude photos and videos. After this, they rob cash and also transfer money from bank accounts. Then they beat them up and threaten to make the video viral and make them run away.
 
Bank accounts and mobile SIM cards are all with fake IDs
 
These criminals who commit robbery use fake documents. All the mobile numbers they use are taken with fake IDs. Bank accounts are also taken on rent from unknown people. They transfer money through QR code so that they cannot be caught. Later they reset the victim's mobile so that the history can also be deleted. Police has got a lot of information from these four criminals. Names of many other people involved in the robbery have also been found out. Police is trying to contact those victims and record their statements.
 
Two victims came forward, Rs 3 lakh was looted
Pratap Nagar police station in-charge Munindra Singh says that two victims have come forward. Both these victims were made victims by this gang. Both were called to a rented room at different times. Then nude videos were made after beating them. One victim was held hostage and Rs 10,000 in cash and Rs 2 lakh was transferred through PhonePe. His ATM card was also snatched from which Rs 40,000 were withdrawn. Similarly, the cash was looted from the second victim and he was beaten up and chased away. According to the police, these four miscreants have committed similar crimes in other districts besides Jaipur, which are being traced.