खेत में गिरे हाई टेंशन तार से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 15 वर्षीय किशोर की हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल।

खेत में गिरे हाई टेंशन तार से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर
बीकानेर। राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोर भगवानसिंह की हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार शाम लखासर गांव की टोही में स्थित भैरुजी मंदिर के पास खेत में हुआ।
भगवानसिंह पुत्र मालुसिंह अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी खेत में गिरे हाई टेंशन लाइन के बिजली तार ने उसे चपेट में ले लिया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन उसे तत्काल श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में भिजवाया। शनिवार सुबह सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव सुपुर्दगी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में शोक की लहर है और स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग और प्रशासन जिम्मेदारी ले और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले।