बीकानेर में महिला की निर्मम हत्या: धड़ और दोनों हाथ काटकर फेंका गया शव

बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में एक महिला का धड़ और दोनों हाथ कटा हुआ शव मिला। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में जांच जारी।

 बीकानेर में महिला की निर्मम हत्या: धड़ और दोनों हाथ काटकर फेंका गया शव

 बीकानेर में महिला की निर्मम हत्या: धड़ और दोनों हाथ काटकर फेंका गया शव

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में शनिवार दोपहर को एक महिला का धड़ व दोनों हाथ कटा शव मिला। प्रथम दृष्टया लगता है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद मौके पर पहुंचीं। एसएफल व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। 

पुलिस महिला की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। देर रात तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव घड़सीसर के पास डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में मिला। यह महिला कौन है, हत्या कहां, किसने और क्यों की, इसकी जांच पड़ताल की जा रही। महिला के सिर व हाथों की तलाश भी की जा रही है। 

एसपी गौतम के मुताबिक, शव करीब दो दिन पुराना है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने मौका-मुआयना कर साक्ष्य-सबूत जुटाए हैं। हत्या से पर्दा उठाने के लिए सीओ सदर रमेश व जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।

Brutal murder of woman in Bikaner: Body thrown after cutting off torso and both hands

Bikaner. A woman's torso and both hands were found in Jai Narayan Vyas Colony police station area on Saturday afternoon. Prima facie it seems that the woman was murdered and the body was thrown here. Superintendent of Police Tejaswani Gautam herself reached the spot. SFL and dog squad team were called to the spot.

Police is trying to identify the woman. The woman could not be identified till late night. The body was found in a heap of garbage in the dumping yard near Gharsisar. Investigation is being done to find out who this woman is, where, who killed her and why. The woman's head and hands are also being searched.

According to SP Gautam, the body is about two days old. FSL and dog squad team have collected evidence by inspecting the spot. To uncover the murder, two special teams have been formed under the leadership of CO Sadar Ramesh and JNV SHO Surendra Pachar.