बीकानेर: रंजिश के चलते अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज किया
बीकानेर: रंजिश के चलते अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज किया
बीकानेर।रंजिश के चलते अधेड़ की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिश्तियो का मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी सकलेन पुत्र मोहम्मद शकील की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है
यह खबर भी पढ़ें:- सबसे पहले खबर पहुंचाने का फार्मूला
कि 11 अप्रैल को अली पुत्र मुख्तयार अली ने उसके पिता मोहम्मद सकील के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसके पिता के पेट पर लात घूंसे और आंख पर मुक्का मारा और सड़क पर पटक दिया जिससे सिर पर गम्भीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने दो हज़ार की नगदी भी छीन ली। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bikaner: Middle-aged man beaten to death due to rivalry, police register case
Bikaner: A case of beating a middle-aged man to death due to rivalry has come to light. A case has been registered in this regard at the Kotwali police station. According to the information received from the police, in the written report given by Saklen son of Mohammad Shakeel, resident of Joshiwada locality of Bhishtio,
That on April 11, Ali's son Mukhtyar Ali assaulted his father Mohammad Sakil. The accused kicked his father on his stomach, punched him in his eyes and threw him on the road, causing serious head injuries which led to his death. The accused also snatched cash worth Rs 2,000. Kotwali police station has registered a case of murder against the accused and started investigation.