बीकानेर: खेत में विद्युत लाइन टूटने से पिता-पुत्री की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर: खेत में विद्युत लाइन टूटने से पिता-पुत्री की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर। बीकानेर के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में खेत में विद्युत लाइन के तार टूटने से करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। काशीराम पुत्र रामेश्वर लाल ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका चचेरा भाई शरेरां गांव की रोही स्थित खेत में काश्त का काम करता था।
13 अप्रैल को खेत में अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। इस टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से अनिता (12) पुत्री टीकूराम की मौत हो गई। इस दौरान टीकूराम अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा। बेटी को बचाने के चक्कर में टीकूराम भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे टीकूराम की मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़ें:- सबसे पहले खबर पहुंचाने का फार्मूला
Bikaner: Father and daughter died due to breaking of power line in the field, police started investigation.
Bikaner. A father and daughter died due to electrocution due to breaking of power line in their field in Napasar police station area of Bikaner. Kashiram son Rameshwar Lal has given a report to this effect in the police station. According to the report, his cousin brother used to work as a farmer in the fields located in Rohi of Shareran village.
On April 13, a power line wire suddenly broke and fell down in the field. Anita (12), daughter of Tikuram, died due to the electric current flowing in this broken wire. During this time Tikuram ran to save his daughter. While trying to save his daughter, Tikuram also got electrocuted. Due to which Tikuram died.