आपकी नजर में कहीं बिक रहा है अवैध नशा तो खबर में दिए नंबरों पर करें सूचित, सूचना देने वाले की गुप्त रखी जाएगी जानकारी

यदि आपकी नजर में कहीं अवैध नशे की बिक्री हो रही है, तो खबर में दिए गए नंबर पर सूचित करें। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

आपकी नजर में कहीं बिक रहा है अवैध नशा तो खबर में दिए नंबरों पर करें सूचित, सूचना देने वाले की गुप्त रखी जाएगी जानकारी


आपकी नजर में कहीं बिक रहा है अवैध नशा तो खबर में दिए नंबरों पर करें सूचित, सूचना देने वाले की गुप्त रखी जाएगी जानकारी

बीकानेर। नई पीढ़ी को नशे के जाल में फंसने से बचाने, नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए कार्यकारी एजेंसियों को प्रोएक्टिव होकर समन्वित प्रयास करने होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी नशे से दूर रहे , इसके लिए संबंधित विभागों को जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सुदृढ बनाना होगा। नशा विरोधी गतिविधियों की रोकथाम केलिए हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ किया गया है। अवैध रूप से नशे की बिक्री, सुझाव या सूचना 9530 414 947 नंबर पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स में विद्यार्थियों के साथ गोष्ठियां आयोजित कर इनके दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएं। कार्यशालाएं आयोजित करें और विद्यार्थियों के साथ नियमित संवाद रखें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने यहां संचालित समस्त हॉस्टल्स में सीसीटीवी लगवाएं। मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाएं । कस्टम विभाग भी अपने सूचना तंत्र को और मजबूत बनाएं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इस संबंध में आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी और सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

If you see illegal drugs being sold somewhere then inform us on the numbers given in the news, the information of the person giving information will be kept secret.


Bikaner.  The executive agencies will have to be proactive and make coordinated efforts to save the new generation from getting trapped in the trap of drug addiction and for de-addiction and rehabilitation. Additional District Collector (Administration) Dr. Dulichand Meena said this in the meeting of Narco Coordination Committee. He said that to ensure that the new generation stays away from drugs, the concerned departments will have to strengthen the informant system along with awareness activities. A helpline number has been started for prevention of anti-drug activities. Illegal sale of drugs, tips or information can be given on number 9530 414 947. The information of the informant will be kept confidential.


He said that to save them from drug addiction, seminars should be organized with students in schools, colleges and coaching centers to inform them about its ill effects. Organize workshops and maintain regular communication with students. He said that the Social Justice and Empowerment Department should install CCTV in all the hostels run by it. Strengthen the whistleblower system. Customs departments should also strengthen their information system. In the meeting, officials of the concerned departments gave information about the activities being organized in this regard and presented suggestions. Officials from concerned departments were present in the meeting.