8 करोड़ राजस्थानियों को डराने वाली यह तस्वीर, अगले 4 दिन होंगे बड़े ही खतरनाक
8 करोड़ राजस्थानियों को डराने वाली यह तस्वीर, अगले 4 दिन होंगे बड़े ही खतरनाक
मौसम विभाग जयपुर ने आगामी चार दिन के लिए मौसम के मिजाज की एक पिक्चर जारी की है कि राजस्थान में मौसम किस तरह से रहने वाला है । इनमें 23 , 24 , 25 और 26 मई के अनुमानित तापमान दर्शाया गया है । तापमान को अलग-अलग रंग के निशान के हिसाब से बताया गया है। जो हल्के से लेकर गहरा तक है। यानी कम गर्मी से लेकर भीषण गर्मी और हर जिले में रात का तापमान और मौसम किस तरह से रहने वाला है वह भी दर्शाया गया है।
राजस्थान में 50 डिग्री पार होगा तापमान
दरअसल राजस्थान में अगले 4 दिन नौतपा की शुरुआत होने वाली है । अभी जो तापमान चल रहा है उसके अनुपात में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी तय है। यानी कई जिलों का तापमान 50 डिग्री तक जाना बेहद संभव है । ऐसे में 90 फ़ीसदी से ज्यादा राजस्थान को लाल निशान पर दिखाया गया है। लाल निशान का मतलब है कि सरकार कोई कार्रवाई करें । 23 से लेकर 26 तारीख तक यह लाल निशान हर दिन बढ़ रहा है । यानी एक-एक कर जिलों को अपने लपेटे में ले रहा है।
मौसम विभाग इन जगहों को किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू , टोंक , सवाई माधोपुर, भरतपुर, गंगानगर , करौली , अलवर , धौलपुर, हनुमानगढ़ , जैसलमेर , बाड़मेर , पिलानी , चूरू, सीकर, नागौर समेत 80 फ़ीसदी से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट में तापमान दिन में 50 डिग्री जा सकता है और रात भी परेशान करने वाली रह सकती है । रात में पारा करीब 44 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है इस पूरे महीने में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा, उसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
तूफान नहीं, भीषण गर्मी का कहर
मौसम विज्ञानियों का कहना है पिछली बार बीपरजाए जैसे कुछ तूफान गर्मी के महीने में आए थे , उन्होंने तापमान को कुछ काबू किया था । लेकिन इस बार आने वाले कुछ दिनों में किसी भी तरह का कोई तूफान या अंधड़ दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में भीषण गर्मी का प्रकोप सहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। सावधानी बरतना जरूरी है।
This picture scared 8 crore Rajasthanis, next 4 days will be very dangerous
Meteorological Department Jaipur has released a picture of the weather pattern for the next four days that how the weather is going to be in Rajasthan. These show the estimated temperatures for May 23, 24, 25 and 26. The temperature is indicated by different colored marks. Which ranges from light to deep. That is, from mild to severe heat and how the night temperature and weather is going to be in every district is also shown.
Temperature will cross 50 degrees in Rajasthan
Actually, Nautapa is going to start in Rajasthan in the next 4 days. An increase of 2 to 3 degrees is certain in proportion to the current temperature. This means that it is very possible for the temperature in many districts to reach 50 degrees. In such a situation, more than 90 percent of Rajasthan has been shown in red mark. Red mark means that the government should take some action. From 23rd to 26th this red mark is increasing every day. That means it is taking the districts under its control one by one.
Meteorological department alerted these places
According to the Meteorological Department, red alert has been issued in more than 80 percent of the districts of Rajasthan including Jaipur, Jodhpur, Jhunjhunu, Tonk, Sawai Madhopur, Bharatpur, Ganganagar, Karauli, Alwar, Dholpur, Hanumangarh, Jaisalmer, Barmer, Pilani, Churu, Sikar, Nagaur. Has been done In red alert, the temperature can go up to 50 degrees during the day and the night can also be troublesome. The temperature is expected to reach around 44 degrees at night. Scientists of the Meteorological Department say that there will be intense heat throughout this month, after which some relief is expected.
Not a storm, but the havoc of extreme heat
Meteorologists say that last time some storms like Biparjae had come in the summer months, they had controlled the temperature to some extent. But this time no storm or thunderstorm of any kind is visible in the coming few days. In such a situation, there is no other option except to endure the scorching heat. It is important to be careful.