बीकानेर: बाइक स्लिप होने से युवक की मौत, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना

गंगाशहर, बीकानेर: बाइक स्लिप होकर गिरने से युवक गंभीर घायल, इलाज के दौरान मौत। हादसे से परिवार में शोक की लहर।

 0
बीकानेर: बाइक स्लिप होने से युवक की मौत, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: बाइक स्लिप होने से युवक की मौत, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वार्ड संख्या 23 निवासी रामनिवास मजदूरी करके घर लौट रहा था।

परिवादी गिरधारी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रामनिवास बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में रामदेवजी मंदिर के पास बाइक स्लिप हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गंगाशहर पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।

Bikaner: Youth dies after bike skids, incident in Gangashahar police station area

Bikaner. A young man died in a road accident in the Gangashahar police station area. The incident occurred when Ramnivas, a resident of Ward No. 23, was returning home after working.

Complainant Girdhari reported to the police that Ramnivas was returning home on his bike. On the way, the bike skidded near the Ramdevji temple, leaving him seriously injured. With the help of locals, he was taken to the hospital, where he died during treatment.

Gangashahar police have registered a case and begun an investigation. The accident has caused grief among the deceased's family.