बीकानेर: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दो दोस्त घायल

कोड़मदेसर जाते समय बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर। बीकानेर हादसे में गणपत की मौत, जितेंद्र और मनोज घायल। केस दर्ज।

 0
बीकानेर: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दो दोस्त घायल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दो दोस्त घायल

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना कावनी चौराहे से पुल की तरफ हुई, जब तीन दोस्त बाइक पर कोड़मदेसर जा रहे थे।

प्रार्थी चोरूलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा गणपत अपने साथी जितेंद्र और मनोज के साथ बाइक पर सवार था। इस दौरान सामने से रॉंग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों युवक गिर गए और गणपत को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान गणपत ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दोनों घायल हो गए। नाल थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bikaner: Young man killed, two friends injured in tractor collision

Bikaner. One young man died and two others were injured in a road accident on September 6 in the Naal police station area. The incident occurred on the bridge from Kawani intersection, when three friends were traveling on a bike to Kodmadesar.

In a police report, applicant Choru Lal stated that his son, Ganpat, was riding with his friends Jitendra and Manoj. A tractor coming from the wrong side, driving recklessly, hit the bike.

All three young men fell down in the accident, and Ganpat sustained serious injuries. Ganpat succumbed to his injuries during treatment, while the other two were injured. Naal police have registered a case against the unknown tractor driver and initiated an investigation.