बिना फास्टेग के दौड़ रही रोडवेज की नई बसें,राजस्व नुकसान

 0
बिना फास्टेग के दौड़ रही रोडवेज की नई बसें,राजस्व नुकसान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर। पहले से ही घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज को दोहरे नुकसान की मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर तो रोडवेज की नई बसें बिना फास्टेग के दौडऩे के कारण उसका भुगतान बीकानेर रोडवेज डिपो को करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर आगार द्वारा जो वाहनें संचालित नहीं की जा रही है 

 

वह भी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाई जा रही है जिसके कारण यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने के बाद भी स्टैंड पर इधर-उधर घूमते हुए परेशान हो रहे हैं स्टैंड आने के पश्चात मालूम होता है जिन वाहनों में उनकी टिकट बुक है अथवा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाई जा रही है वह वहां काफी लंबे समय से निरस्त है जिस कारण एक आम नागरिक का समय एवं विश्वास रोडवेज के प्रति धूमिल होता जा रहा है, यह विभाग की लापरवाही का गोटक है 

 

या ये यात्रियों की परेशानी को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसके चलते रोडवेज को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने रोडवेज मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर बीकानेर रोडवेज बस स्टेंड पर फैली अनियमिता को लेकर एवम यात्री भार और रोडवेज को हो रहे राजस्व नुकसान के बारे में अवगत कराया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT