बीकानेर: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, पुलिस 200सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्यारे तक पहुंची

बीकानेर: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, पुलिस 200सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्यारे तक पहुंची

बीकानेर: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, पुलिस 200सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्यारे तक पहुंची

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र स्थित गणेश धोरे के पास मिले बुजुर्ग के शव के मामले में खुलासा हो गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गये 18 वर्षीय आरोपी गीगासर निवासी प्रभूसिंह ने शातिराना अंदाज में हत्या कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है 

कि पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की तह तक पहुंचने के लिये आईटी सैल का सहारा लिया और पुलिस टीमों ने बीकानेर से देशनोक,नोखा के बीच करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद आरोपी प्रभूसिंह पकड़ में आया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद शव को गणेश धोरे के पास शव को फेंक कर मृतक की स्कूटी से नोखा रोड़ होते हुए पलाना,देशनोक चला गया। जिसके बाद आरोपी इधर-उधर कपड़े से मुंह बांध कर घूमता रहा। वहां से नोखा गया और फिर नोखा से देशनोक आया और छिपता रहा। 

पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक गाडिय़ों में खलासी के रूप में जाने की योजना बना रहा था लेकिन इससे पहले ही धरा गया। कार्रवाई करने वाली टीम में गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह,हैड कानि हेतराम,कानिरघुवीरदान,महेन्द्र,गौरव,सीताराम,मुखराम का सहयोग रहा।

Bikaner: Blind murder exposed, police reached the killer after searching 200 CCTV footage

Bikaner. The case of the body of an old man found near Ganesh Dhora in Gangashahar area has been solved. The accused who carried out this crime has been arrested by the police. The arrested 18-year-old accused Prabhu Singh, a resident of Gigasar, had committed the murder in a cunning manner and fled. At present, the police is interrogating him. It is being told that the police team took the help of IT cell to get to the bottom of the blind murder and the police teams checked about 200 CCTV cameras between Bikaner to Deshnok, Nokha and gathered information about the suspects. After which the accused Prabhu Singh was caught.

According to the police, after the incident, the accused threw the body near Ganesh Dhora and went to Palana, Deshnok via Nokha road on the deceased's scooter. After which the accused kept roaming here and there with his face covered with a cloth. From there he went to Nokha and then from Nokha to Deshnok and kept hiding.

According to the police, the accused was planning to travel as a helper in truck vehicles but was caught before that. The team that took action included Gangashahar police station officer Samarveer Singh, Head Constable Hetram, Constable Nirghuveerdan, Mahendra, Gaurav, Sitaram, Mukharam.